कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला दिवाली के मौके पर 10 दिन कोटा दौरे पर हैं. वह कोटा में ही दीवाली मनाने के बाद (Om Birla Kota Visit) लगातार अलग-अलग इलाकों में जाकर दिवाली की रामा श्यामी लोगों और व्यापारियों से कर रहे हैं. भाई दूज के मौके पर भी उन्होंने कोटा में ही त्योहार मनाया और उनको तिलक लगाने पुलवामा हमले में शहीद हुए हेमराज मीणा और कौशल रावत की वीरांगना पहुंची थीं. स्पीकर बिरला को मधुबाला मीणा ने मुंह बोला भाई बनाया हुआ है.
ऐसे में उन्होंने पूरे परिवार के साथ मुलाकात की और सभी के हाल-चाल भी जाने हैं. यह वार्ता काफी देर तक चली. इस दौरान बिरला ने सामाजिक आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं के बारे में भी दोनों वीरांगनाओं से बातचीत की और उनके समाधान के लिए आश्वस्त भी उन्हें किया है. दोनों वीरांगनाएं स्पीकर बिरला राखी और भाई दूज का त्योहार बीते कई सालों से साथ मना रही हैं.
पढ़ें : भाई दूज आज, जानें कैसे पड़ा यम द्वितीया नाम!
इस संबंध में भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट करते हुए (Bhai Dooj Tilak to Lok Sabha Speaker) फोटो शेयर किया है और लिखा है कि वीरांगनाएं जब रक्षा सूत्र बांधा तो उनका मेरे प्रति भरोसा देख गर्व की अनुभूति होती है. हमारा दायित्व है कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों के परिवारों के साथ खड़े रहें.
स्टेशन इलाके में किया दिवाली का रामा श्यामा : स्पीकर बिरला गुरुवार को स्टेशन इलाके में पहुंचे, जहां पर आम जनता और व्यापारियों के साथ दिवाली का रामा श्यामा किया. इस दौरान उन्होंने मंदिरों में जा कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद भगवान का लिया. साथ ही गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. जगह-जगह पर स्वागत द्वार उनके लिए बनाए गए थे. इसी तरह से 1 दिन पहले इस छावनी इलाके में स्पीकर बिरला पहुंचे थे. जहां पर उनकी इसी तरह से अगवानी की गई और उन्होंने लोगों से रामा श्यामा किया.