ETV Bharat / state

UIT ने की बड़ी कार्रवाई, बिना परमिशन बन रही बिल्डिंग के काम को रुकवाया - कोटा की खबर

कोटा में यूआईटी ने बुधवार को अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए बिना परमिशन जी प्लस बिल्डिग के काम को रुकवाया गया. साथ ही जिले के व्यवसायिक भूखंड़ो पर हो रहे अतिक्रमणों को भी हटाया गया.

UIT, बीएसएनएल सर्किल, kota latest news
UIT ने जी प्लस बिल्डिग के काम को रुकवाया
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:14 PM IST

कोटा. जिले में युआईटी ने बुधवार को अतिक्रमण की कार्रवाई की. इस दौरान जी प्लस बिल्डिंग का निर्माण बिना परमिशन के होने से काम को रुकवाया गया. इसके साथ ही मॉर्डन टाऊन पार्क में अज्ञात व्यक्ति ने ताला लगा दिया था उसको भी खुलवाया. आरकेपुरम बीएसएनएल सर्किल पर व्यावसायिक भूखंडों को अतिक्रमियों से मुक्त करवाया.

युआईटी के तहसीलदार रामकल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यू राजीव नगर में जी प्लस बिल्डिंग का निर्माण बिना परमिशन के किया जा रहा था. जिसको सचिव के आदेश पर काम को रुकवाया गया.

UIT ने जी प्लस बिल्डिग के काम को रुकवाया

वहीं, उन्होंने बताया कि खेलडी फाटक में मॉर्डन टाउन पार्क में किसी ने ताला लगा दिया था उसको भी खुलवाया गया. इसके साथ ही आरकेपुरम स्थित बीएसएनएल सर्किल के पास व्यावसायिक भूखंडों पर पशुपालकों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिनको जेसीबी की सहायता से हटाया गया.

पढ़ें- जेडीबी कॉलेज के शपथग्रहण समारोह में एबीवीपी के प्रांत मंत्री जयेश जोशी के भाषण पर विरोध, वक्ता ने छोड़ा कार्यक्रम

वहीं, युआईटी थानाधिकारी ने बताया कि शहर में दिशा निर्देश के लिए लगी गेन्ट्रीयों पर राजनेताओं के जन्मदिन के बधाई संदेश के फलेक्स को उतरवाया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. युआईटी अतिक्रमण की कार्रवाई गुरुवार को भी की जाएगी.

कोटा. जिले में युआईटी ने बुधवार को अतिक्रमण की कार्रवाई की. इस दौरान जी प्लस बिल्डिंग का निर्माण बिना परमिशन के होने से काम को रुकवाया गया. इसके साथ ही मॉर्डन टाऊन पार्क में अज्ञात व्यक्ति ने ताला लगा दिया था उसको भी खुलवाया. आरकेपुरम बीएसएनएल सर्किल पर व्यावसायिक भूखंडों को अतिक्रमियों से मुक्त करवाया.

युआईटी के तहसीलदार रामकल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यू राजीव नगर में जी प्लस बिल्डिंग का निर्माण बिना परमिशन के किया जा रहा था. जिसको सचिव के आदेश पर काम को रुकवाया गया.

UIT ने जी प्लस बिल्डिग के काम को रुकवाया

वहीं, उन्होंने बताया कि खेलडी फाटक में मॉर्डन टाउन पार्क में किसी ने ताला लगा दिया था उसको भी खुलवाया गया. इसके साथ ही आरकेपुरम स्थित बीएसएनएल सर्किल के पास व्यावसायिक भूखंडों पर पशुपालकों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिनको जेसीबी की सहायता से हटाया गया.

पढ़ें- जेडीबी कॉलेज के शपथग्रहण समारोह में एबीवीपी के प्रांत मंत्री जयेश जोशी के भाषण पर विरोध, वक्ता ने छोड़ा कार्यक्रम

वहीं, युआईटी थानाधिकारी ने बताया कि शहर में दिशा निर्देश के लिए लगी गेन्ट्रीयों पर राजनेताओं के जन्मदिन के बधाई संदेश के फलेक्स को उतरवाया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. युआईटी अतिक्रमण की कार्रवाई गुरुवार को भी की जाएगी.

Intro:यूआईटी ने न्यू राजीव नगर में बिना परमिशन जी प्लस बिडिंग के काम रुकवाया।नए कोटा में भी वेवसाइक भूकंडो पर हो रहे अतिक्रमणों को भी जेसीबी की सहायता से हटाया।

कोटा में युआईटी ने आज अतिक्रमण की कार्यवाही की जिसमे जी प्लस बिल्डिंग का निर्माण बिना परमिशन के होने से काम को रुकवाया।इसके साथ ही मॉर्डन टाऊन पार्क में अज्ञात व्यक्ति ने ताला लगा दिया था उसको खुलवाया।आरकेपुरम बीएसएनएल सर्किल पर वेवसाइक भूखंडों को अतिक्रमियों से मुक्त करवाया।
Body:युआईटी के तहसीलदार रामकल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यू राजीव नगर में जी प्लस बिल्डिंग का निर्माण बिना परमिशन के किया जा रहा था उसको सचिव के आदेश पर काम को रुकवाया।उन्होंने बताया कि खेलडी फाटक में मॉर्डन टाउन पार्क में किसी ने ताला लगा दिया था उसको खुलवाया गया।इसके साथ ही आरकेपुरम स्थित बीएसएनएल सर्किल के पास वेवसाइक भूखंडों पर पशुपालकों ने अतिक्रमण कर रखा था।जिनको जेसीबी की सहायता से हटाया गया।वही युआईटी थानाधिकारी ने बताया कि शहर में दिशा निर्देश के लिए लगी गेन्ट्रीयो पर राजनेताओ के जन्मदिन के बधाई संदेश के फ़्लेक्स को उतरवाया ओर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Conclusion:युआईटी अतिक्रमण की करवाही को गुरुवार को भी की जाएगी।
बाईट-रामकल्याण, तहसीलदार, युआईटी
बाईट-आशीष भार्गव, थानाधिकारी, यूआईटी थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.