कोटा. शहर पुलिस ने 5 महीने पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जंगल में ले जाकर युवक को पहले शराब पिलाई और उसके बाद पत्थर से सिर पर हमला करते हुए चेहरे को कुचल उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस लंबे समय से आरोपियों की पड़ताल में जुटी हुई थी.
शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि अनंतपुरा थाना इलाके में भामाशाह कृषि उपज मंडी के पीछे जंगल में 3 मार्च 2023 को एक शव मिला था, जिसका चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ था. बाद में इसकी पहचान अनंतपुरा थाना इलाके के सुभाष विहार निवासी नवीन त्यागी के रूप में हुई थी. उसके पिता सोहनवीर में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से टिपिकल केस था, क्योंकि जिस जगह हत्या हुई, वहां पर कोई सुराग नहीं मिले थे. मृतक का मोबाइल भी मौके से गायब था.
पढ़ें : Jodhpur Threat Case : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 3 लाख, सिद्धू मुसेवाला जैसा हाल करने की धमकी
इस पूरे मामले को डॉग स्क्वायड, एफएसएल और एमओबी टीम ने भी जांच की थी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगे. मृतक की किसी व्यक्ति से रंजिश होने की बात भी सामने नहीं आई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच के दौरान मृतक युवक के कॉल डिटेल के अनुसार दो लोगों पर शक जताया था. इनमें प्रेम नगर आवासीय योजना निवासी राकेश मीणा और आशीष मीणा शामिल है. उन्होंने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि राकेश ने 3 मार्च को नवीन को घर के दरवाजे खिड़की दुरुस्त करने के लिए बुलाया था.
इस दौरान उसकी पत्नी से छेड़छाड़ युवक नवीन त्यागी ने कर दी थी. इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने शराब पीने के लिए नवीन को भामाशाह मंडी के पीछे वाली वन भूमि में लेकर गए. जहां पर पहले शराब पी, फिर पत्थर से सिर पर वार कर उसके हत्या कर दी. मृतक का मोबाइल भी अपने साथ ले गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.