कोटा. जिले में एक बार फिर मौसम में पलटवार देखने को मिला है. वहीं मंगलवार को बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है. बादलों के छाने से किसानों की भी चिंताएं बढ़ गई. मंगलवार को धुलंडी का त्योहार भी ठंडी हवाओं ने फीका कर दिया.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने एक बार फिर पलटवार हुआ. बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास करवाया. धुलंडी पर लोग काफी समय तक घरों से बाहर नहीं निकले. वहीं मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है. वहीं किसानों के चेहरे भी बादल छाए रहने से चिंता सताए हुए है.
पढ़ेंः Weather Update: प्रदेश में मौसम विभाग ने 11 और 12 मार्च को जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बार-बार पलट रहा है, जिससे बादल और बारिश की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं. बादल और ठंडी हवाओं से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ मौसम की बेरुखी के चलते होली का त्योहार मनाने वालों के चेहरे पर भी मायूसी है, तो वहीं पिछले कई दिनों से त्योहार को लेकर उत्साहित व्यापारियों के व्यापार पर भी इसका सीधा प्रभाव देखने को मिल रहा है.