ETV Bharat / state

Heavy Rain In kota :मूसलाधार बारिश से खेत बने तालाब, उपखंड मुख्यालय पर भरा पानी - Rajasthan Hindi news

कोटा में बुधवार रात को हुई भारी बारिश के चलते कई गांवों में पानी भर गया. वहीं नदी-नालों में उफान (Heavy Rain In kota) आने से हाइवे और कई मार्ग बाधित हो गए.

ेे
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 1:39 PM IST

कोटा. जिले के दीगोद उपखंड क्षेत्र में बुधवार रात मूसलाधार बारिश से खेत तालाब बन गए. वहीं रेलगांव, दीगोद सहित कई (Heavy Rain In kota) गावों में पानी भर गया. नालों में उफान से कई हाइवे और मार्ग अवरुद्ध हो गए. करीब 3-4 घंटे की मूसलाधार बारिश से सुल्तानपुर का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया. साथ ही उपखण्ड मुख्यालय पर 3-3 फीट पानी भर गया.

प्रधान कृष्णा शर्मा ने कहा कि प्रशासन व सीएडी की लापरवाही से ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से गांवों में बाढ़ के हालत बन रहे हैं. सुल्तानपुर में खाड़ी की छोटी पुलिया पर 6 फीट की चादर चल रही है. वहीं दीगोद उपखंड कार्यालय परिसर भी पानी से लबालब नजर आ रहा है. इटावा, सुल्तानपुर, कोटा राजमार्ग 70 पर स्थित मारवाड़ा चौकी के सड़कों पर भी पानी बहता नजर आया. वहीं बुधवार रात को हुई बारिश से नाथू बलाई की झोपड़िया में 1 कच्चा मकान धराशायी हो गया.

कोटा में भारी बारिश के बाद जलभराव

पढ़ें. Rain continues in Udaipur : उदयपुर में बारिश का दौर जारी, गर्मी से मिली लोगों को राहत, नदी में डूबने से युवक की मौत

खातोली की पार्वती नदी में फिर आया उफान: कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में गुरुवार को एक बार फिर उफान आ गया. जिसके चलते राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क कट गया. मध्य प्रदेश में बारिश के चलते राजस्थान के खातोली के पास से निकल रही इस पार्वती नदी की पुलिया पर 1 फीट पानी की चादर चल रही है और लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है.

कोटा. जिले के दीगोद उपखंड क्षेत्र में बुधवार रात मूसलाधार बारिश से खेत तालाब बन गए. वहीं रेलगांव, दीगोद सहित कई (Heavy Rain In kota) गावों में पानी भर गया. नालों में उफान से कई हाइवे और मार्ग अवरुद्ध हो गए. करीब 3-4 घंटे की मूसलाधार बारिश से सुल्तानपुर का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया. साथ ही उपखण्ड मुख्यालय पर 3-3 फीट पानी भर गया.

प्रधान कृष्णा शर्मा ने कहा कि प्रशासन व सीएडी की लापरवाही से ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से गांवों में बाढ़ के हालत बन रहे हैं. सुल्तानपुर में खाड़ी की छोटी पुलिया पर 6 फीट की चादर चल रही है. वहीं दीगोद उपखंड कार्यालय परिसर भी पानी से लबालब नजर आ रहा है. इटावा, सुल्तानपुर, कोटा राजमार्ग 70 पर स्थित मारवाड़ा चौकी के सड़कों पर भी पानी बहता नजर आया. वहीं बुधवार रात को हुई बारिश से नाथू बलाई की झोपड़िया में 1 कच्चा मकान धराशायी हो गया.

कोटा में भारी बारिश के बाद जलभराव

पढ़ें. Rain continues in Udaipur : उदयपुर में बारिश का दौर जारी, गर्मी से मिली लोगों को राहत, नदी में डूबने से युवक की मौत

खातोली की पार्वती नदी में फिर आया उफान: कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में गुरुवार को एक बार फिर उफान आ गया. जिसके चलते राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क कट गया. मध्य प्रदेश में बारिश के चलते राजस्थान के खातोली के पास से निकल रही इस पार्वती नदी की पुलिया पर 1 फीट पानी की चादर चल रही है और लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है.

Last Updated : Jul 21, 2022, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.