ETV Bharat / state

पार्वती नदी उफान पर, दो राज्यों से कटा संपर्क - Kota News

कोटा के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी की पुलिया पर 2 फीट पानी की चादर बिछ गई है. जिसके चलते स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है.

water level rise in Parvati river
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 7:03 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी उफान पर है. जिसके चलते राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है. वहीं नदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर को लेकर खातोली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को नदी पार करने से रौका.

पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ने से दो राज्यों का संपर्क कटा

बता दें कि नदी में तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है और नदी की पुलिया पर करीब 2 फीट पानी की चादर बिछ गई है. एमपी में हो रही बारिश के कारण इस नदी की पुलिया पर पानी आ जाने से दो राज्यों का आपसी संपर्क कट गया है.

यह भी पढ़ें : बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

खातोली एसएचओ रामपाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को नदी में पानी आने की सूचना के साथ ही पुलिया पर बेरिकेट्स लगा दिए हैं और 2 पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं. जिससे कोई व्यक्ति इस उफान में नदी पार ना करे.

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी उफान पर है. जिसके चलते राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है. वहीं नदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर को लेकर खातोली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को नदी पार करने से रौका.

पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ने से दो राज्यों का संपर्क कटा

बता दें कि नदी में तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है और नदी की पुलिया पर करीब 2 फीट पानी की चादर बिछ गई है. एमपी में हो रही बारिश के कारण इस नदी की पुलिया पर पानी आ जाने से दो राज्यों का आपसी संपर्क कट गया है.

यह भी पढ़ें : बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

खातोली एसएचओ रामपाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को नदी में पानी आने की सूचना के साथ ही पुलिया पर बेरिकेट्स लगा दिए हैं और 2 पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं. जिससे कोई व्यक्ति इस उफान में नदी पार ना करे.

Intro:खातोली की पार्वती नदी में फिर आया उफान
नदी की पुलिया पर चलने लगी 2फिट पानी की चादर
तेजी के साथ बढ़ रहा है नदी में पानी का जलस्तर
स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग हुआ अवरुद्ध
राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा संपर्कBody:
कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी की पुलिया पर एक बार फिर उफान आने लगा है जिसके चलते स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है वही राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है वही नदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर को लेकर खातोली पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगो को नदी पार करने से रोकती हुई नजर आ रही है
नदी में तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है और नदी की पुलिया पर करीब 2फिट पानी की चादर चल रही है एमपी में होरही बारिश के कारण इस नदी की पुलिया पर पानी आ जाने से दो राज्यो का आपसी संपर्क कट गया हैConclusion:खातोली एसएचओ रामपाल शर्मा ने बताया कि आज नदी में पानी आने की सूचना के साथ ही पुलिया पर बेरिकेट्स लगा दिए है और 2पुलिस जवान तैनात कर दिए है जिससे कोई व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार नही कर सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.