इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी उफान पर है. जिसके चलते राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है. वहीं नदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर को लेकर खातोली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को नदी पार करने से रौका.
बता दें कि नदी में तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है और नदी की पुलिया पर करीब 2 फीट पानी की चादर बिछ गई है. एमपी में हो रही बारिश के कारण इस नदी की पुलिया पर पानी आ जाने से दो राज्यों का आपसी संपर्क कट गया है.
यह भी पढ़ें : बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
खातोली एसएचओ रामपाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को नदी में पानी आने की सूचना के साथ ही पुलिया पर बेरिकेट्स लगा दिए हैं और 2 पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं. जिससे कोई व्यक्ति इस उफान में नदी पार ना करे.