इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में शुक्रवार को एक बार फिर उफान आ (Water level rise in Parvati river of Kota) गया. नदी में पानी की चादर चलने के साथ ही राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कट (Rajasthan and Madhya Pradesh contact cut) गया. जिससे स्टेट हाइवे 70 भी अवरुद्ध हो गया.
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर इस नदी पर देखने को मिला है. मध्यप्रदेश में बारिश के चलते राजस्थान के खातोली के पास से निकल रही इस पार्वती नदी में उफान आ गया है. नदी की पुलिया पर 1 फीट पानी की चादर चल रही है. लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं नदी की पुलिया पर पानी आने के साथ ही खातोली थाने का जाप्ता थाना अधिकारी रामस्वरूप राठौड़ के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा. वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगाकर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
पढ़ें: पार्वती नदी रपट पर डेढ़ फीट पानी की चादर...1 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूटा
खातोली थानाधिकारी रामस्वरूप राठौर ने बताया कि शुक्रवार को जैसे ही नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने व पुलिया पर पानी आने की जानकारी मिली, मौके पर पहुंचकर वाहनों का आवागमन बंद करवा दिया गया. नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते लोगों से नदी के किनारों पर नहीं जाने की अपील है. गौरतलब है कि मंगलवार को भी नदी में पानी आ गया था, जिससे करीब 12 घंटे तक राजमार्ग अवरुद्ध रहा था.