ETV Bharat / state

कोटा में पार्वती नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा संपर्क

कोटा के इटावा उपखंड में पार्वती नदी उफान पर चल रही है. राजमार्ग संख्या-70 से आवागमन बाधित हो गया है. प्रशासन ने झरेर पुल से ना गुजरने की चेतावनी दी है. यहां पिछले 30 घंटों से स्थिति बेहद खराब है.

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:32 PM IST

पार्वती नदी में पानी खतरे की निशान से ऊपर

कोटा. इटावा उपखंड क्षेत्र में लगातार 3 दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. खातोली में पार्वती नदी में उफान के चलते पिछले 26 घंटों से कोटा-श्योपुर राजमार्ग 70 अवरुद्ध हो गया है.

कोटा में पार्वती नदी उफान पर

राजस्थान के कई जिलों सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. कोटा के इटावा उपखंड में पार्वती नदी उफान पर है. पिछले 26 घटे से यहां स्थिति बेहद खराब है. नदी पर बने झरेर पुल के ऊपर करीब 4 फिट पानी चढ़ गया है. जिसके चलते राजमार्ग संख्या- 70 पर आवागमन बाधित हो गया है. राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है.

यह भी पढ़ें: कोटा में हुई ढाई इंच बारिश, बैराज के पांच गेट खोल छोड़ा जा रहा पानी

वहीं नदी में पानी के आने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. वाहन चालक नदी में पानी उतरने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से झरेर पुल से लोगों को ना गुजरने की चेतावनी दी गई है. खातोली, सवाईमाधोपुर मार्ग अवरुद्ध है. एमपी के भोपाल और बारां जिले में बारिश होने का असर इस नदी पर देखने को मिल रहा है. अभी नदी में और पानी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

कोटा. इटावा उपखंड क्षेत्र में लगातार 3 दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. खातोली में पार्वती नदी में उफान के चलते पिछले 26 घंटों से कोटा-श्योपुर राजमार्ग 70 अवरुद्ध हो गया है.

कोटा में पार्वती नदी उफान पर

राजस्थान के कई जिलों सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. कोटा के इटावा उपखंड में पार्वती नदी उफान पर है. पिछले 26 घटे से यहां स्थिति बेहद खराब है. नदी पर बने झरेर पुल के ऊपर करीब 4 फिट पानी चढ़ गया है. जिसके चलते राजमार्ग संख्या- 70 पर आवागमन बाधित हो गया है. राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है.

यह भी पढ़ें: कोटा में हुई ढाई इंच बारिश, बैराज के पांच गेट खोल छोड़ा जा रहा पानी

वहीं नदी में पानी के आने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. वाहन चालक नदी में पानी उतरने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से झरेर पुल से लोगों को ना गुजरने की चेतावनी दी गई है. खातोली, सवाईमाधोपुर मार्ग अवरुद्ध है. एमपी के भोपाल और बारां जिले में बारिश होने का असर इस नदी पर देखने को मिल रहा है. अभी नदी में और पानी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

Intro:खातोली की पार्वती नदी में जारी है पानी की आवक
नदी की पुलिया पर चल रही 4फिट पानी की चादर
तेजी के साथ बढ़ रहा है नदी का जलस्तर
स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग है अवरुद्ध
पिछले 26घंटो से राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा हुआ है संपर्क
सुबह नदी में आने लगा था उतार अब तेजी से चढ़ रहा है पानी

Body:कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में लगातार 3दिनों से होरही झमाझम बारिश के बाद अब नदियों में उफान आने लगा है खातोली की पार्वती नदी में उफान के चलते 26घंटो से कोटा श्योपुर राजमार्ग 70 अवरुद्ध है नदी की पुलिया पर करीब 4फिट पानी की चादर चल रही है जिसके चलते राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कटा हुआ है वही नदी में पानी के आने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है और वाहन चालक नदी में पानी उतरने का इंतजार करते नजर आ रहे है वही चम्बल नदी में भी पानी की आवक होने के चलते झरेर पुलिया पर 2फिट पानी की चादर चल रही है जिसके कारण खातोली,सवाईमाधोपुर मार्ग अवरुद्ध है एमपी के भोपाल साइड व बारां जिले में बारिश होने का असर इस नदी पर देखने को मिल रहा है और अभी नदी में और पानी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है Conclusion:खातोली थाना एसएचओ रामपाल शर्मा मय पुलिस जाप्ते के साथ पुलिया पर मौजूद है और लोगो को पानी की और जाने से रोकते नजर आ रहे है

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.