रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड के सातलखेड़ी कस्बे में घरों में लगे नलों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है. जिसमें जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते कस्बे वासियों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासी गणपत नामा ने बताया कि जब गुरुवार को घरों में लगे नल में जलदाय विभाग द्वारा पानी की सप्लाई की गई तो नलो में गन्दा पानी आया. वहीं यह कोई आज की समस्या नहीं ऐसा पहले भी कई बार हुआ है. लेकिन, जलदाय विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया है. वहीं जलदाय विभाग में यह शिकायत की जा चुकी है.
पढ़ें: उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी मूकदर्शक
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता हेमराज कारपेंटर का कहना है कि सातलखेड़ी कस्बे में गुरुवार पानी की सप्लाई की गई, जिसमें नलों में गन्दा पानी आने की ग्रामीणों ने शिकायत की है. उस पर कर्मचारी को भेज लाइन की जांच करवा शुद्ध पानी की सप्लाई की जाएगी.