कोटा. जिले में पिछले दो दिन से एक युवती के आत्महत्या के प्रयास का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर कोटा का बताते हुए शेयर कर रहे हैं, जबकि ये वीडियो बिहार के पटना का है. वहीं, इस मामले में हॉस्टल एसोसिएशन ने कोटा की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद कुन्हाड़ी थाने में दी है. थानाधिकारी महेंद्र मीणा का कहना है कि यह वीडियो कोटा का नहीं है, इसकी जांच करवा ली गई है.
थाने में दिया परिवादः चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने कुन्हाड़ी थाने में परिवाद पेश किया है, जिसमें बताया है कि एक वीडियो को सोशल मीडिया पर कोटा के लैंडमार्क इलाके का बताते हुए वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये वीडियो कोटा का नहीं है, इससे कोटा की छवि खराब हो रही है. विश्वनाथ शर्मा ने थाने में पेश परिवाद में बताया है कि इस वीडियो को लोग हजारों बार शेयर कर चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर चिंतित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो शेयर कर अफवाह व झूठ फैलाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह भी मांग की है कि जिस व्यक्ति ने इस वीडियो को कोटा के नाम से प्रचारित करते हुए वायरल किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि आगे इस तरह की ओछी हरकत कोई भी नहीं करे.
पढ़ें : Girl Commit Suicide in Patna: चौथी मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत
थानाधिकारी बोले, वीडियो कोटा का नहीं हैः कुन्हाड़ी थानाधिकारी महेंद्र मीणा का कहना है कि वीडियो कोटा का नहीं है. इसकी जांच करवा ली गई है. उन्होंने कहा कि चंबल हॉस्टल एसोसिएशन ने परिवाद दिया है, इस पर जांच की जा रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस तरह की अफवाह प्रचारित नहीं करें और सावधान रहें.