कोटा. विप्र फाउंडेशन की तरफ से रविवार को सर्व ब्राह्मण महाकुंभ आयोजित किया गया. वैदिक ब्राह्मणों ने शंखनाद और भगवान परशुराम की पूजा के साथ इसकी शुरुआत की. इसमें वक्ताओं ने सभी ब्राह्मणों को एक जाजम पर आने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से जनसंख्या के अनुपात में ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की है.
फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा ने कहा कि केवल ब्राह्मण के हित की बात करेंगे तो ब्राह्मणत्व समाप्त हो जाएगा, लेकिन ब्राह्मणों की स्थिति को देखकर ऐसी जाजम बिछानी पड़ रही है. ब्राह्मण समाज संगठित होकर वोट करेगा. विप्र फाउंडेशन राजस्थान के भुवनेश्वर शर्मा चच्चू भैया ने कहा कि जब राजस्थान में ब्राह्मणों की जनसंख्या 80 लाख थी, तब 70 विधायक होते थे. आज राजस्थान में 90 लाख ब्राह्मण हैं, लेकिन विधायक 19 हैं. दोनों पार्टियों को जनसंख्या के अनुपात में टिकट देने होंगे. हाड़ौती के हर जिले में एक विधायक होना चाहिए.
आर्थिक रूप से असक्षम परिवारों को लिया जाए गोद : विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी ने कहा कि हमें पांच-पांच घर गोद लेने चाहिए और उन घरों के बच्चों की शिक्षा का संकल्प करना चाहिए. पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज हर वर्ग को साथ लेकर चलता है. सामाजिक न्याय के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, उनको बाहर नहीं किया जा सकता है. आज हमारी बेटियों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए. सही मायने में ज्ञान ही सशक्तिकरण देता है. राष्ट्र और समाज का निर्माण हमारी प्रतिबद्धता है. इसकी पहचान करने की जरूरत है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई समुदाय आगे नहीं बढ़ सकता है. अब हमें 14 नहीं 20 फीसदी आरक्षण चाहिए. हम खैरात नहीं अपना हक मांग रहे हैं, जिसे हम लेकर रहेंगे. समाज का व्यक्ति एमपी-एमएलए चुनाव में खड़ा हो तो उसे हमें ताकत देनी होगी. लोकतांत्रिक व्यवस्था में ताकत जरूरी है. अब हम विरोध का नारा स्वीकार नहीं कर सकते हैं.
मंदिर और मठ सरकारी नियंत्रण से बाहर : महाकुंभ में केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर विप्र कल्याण आयोग गठित करने की मांग की गई. कोटा मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर भगवान परशुराम के नाम से रखने और ब्राह्मणों का परंपरागत कार्य मंदिरों की पूजा विद्वान ब्राह्मणों के हाथ में ही रखने की भी सरकार से मांग की गई. इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस के लिए कल्याणकारी योजना, जिला स्तर पर वेद विद्यालय, छात्रावास के लिए भूमि, मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त, मंदिर की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कर पुजारी परिवार को खातेदारी अधिकार की मांग की गई. इस कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, विधायक धर्मनारायण जोशी, संदीप शर्मा, अशोक डोगरा, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम सहित कई नेता और रिटायर्ड आईएएस व आईपीएस भी मौजूद थे.