रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी के मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में टाइगर टूरिज्म शुरू करने के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने मुकन्दरा हील्स टाइगर रिजर्व के उच्च अधिकारियों के साथ विजिट की. इस विजिट में पर्यटन को शुरू करने के लिए अधिकारियों से पर्यटकों की सुविधाओं का भी जायजा लिया गया.
वहीं, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने मुकन्दरा हील्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आने वाले गांवों का भी जायजा लिया. साथ ही उनको जल्द विस्थापित करने के बारे में जानकारियां ली. वहीं, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने बताया कि मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र में घाटी गांव को हटाने का सर्वे चल रहा है.
पढ़ें- 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भाग लेने ह्यूस्टन पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत
बता दें कि इस सर्वे में जल्द ही विभाग की ओर से ग्रामीणों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ग्रामीणों को एनटीसीटी की गाइड लाइन के अनुसार मुआवजा दिलवाने और उनको दूसरी जगहों पर स्थापित करना ही हमारी प्राथमिकता है. साथ ही मुकन्दरा हील्स टाइगर रिजर्व में फायर बिग्रेड की आवश्यकता है. जिसकी जल्द ही व्यवस्था की जा रही है.