इटावा (कोटा). इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही नदियों में ऊफान आने के चलते कई गांव पानी से घिर गए है. टापू के रूप में तब्दील हो चुके है. वहीं चम्बल नदी के किनारे बसे किरपुरिया गांव की हालत खराब है और नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते ग्रामीण एक टापू पर बैठकर नदी में पानी उतरने का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं.
वहीं चम्बल, काली सिंध, पार्वती नदियों में ऊफान के कारण इटावा की सुखनी नदी में भी जोरदार पानी आया है. इटावा उपखंड क्षेत्र 3 भागों में बंटकर रह गया है. यहां इटावा उपखंड मुख्यालय का पीपल्दा तहसील मुख्यालय से मार्ग का संपर्क कट गया है.
पढ़ें- कोटा में बारिश ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, अब तक 1384.8 एमएम बारिश दर्ज
नदियों में ऊफान आने के बाद यह गांव बने है टापू
नारायणपुरा, किरपुरिया, राजपुरा, हवा खेड़ली, रघुनाथपुरा, गुड़ला, मदनपुरा, फरेरा, खरवण सहित कई गांव टापू में तब्दील हो गए है. वहीं टापू बने गांवों के लोगों को प्रशासन से अभी तक कोई राहत नहीं मिल पाई है और नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण भयभीत है.