ETV Bharat / state

हाड़ौती की नदियों में ऊफान, करीब 10 से अधिक गांव बने टापू

कोटा में हाड़ौती की नदियों के विकराल रूप के बाद टापू बने गांव की तस्वीर सामने आई है. बता दें कि चम्बल नदी किनारे बसा किरपुरिया गांव के हालात खराब है. वहीं ग्रामीणों ने अपने घर छोड़कर एक टापू पर शरण ली है. इसके साथ ही चंबल नदी में बढ़ते जलस्तर के बाद ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है.

हाडौती की नदियां, किरपुरिया गांव, etawah news
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 3:12 PM IST

इटावा (कोटा). इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही नदियों में ऊफान आने के चलते कई गांव पानी से घिर गए है. टापू के रूप में तब्दील हो चुके है. वहीं चम्बल नदी के किनारे बसे किरपुरिया गांव की हालत खराब है और नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते ग्रामीण एक टापू पर बैठकर नदी में पानी उतरने का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं.

हाडौती की नदियों में ऊफान

वहीं चम्बल, काली सिंध, पार्वती नदियों में ऊफान के कारण इटावा की सुखनी नदी में भी जोरदार पानी आया है. इटावा उपखंड क्षेत्र 3 भागों में बंटकर रह गया है. यहां इटावा उपखंड मुख्यालय का पीपल्दा तहसील मुख्यालय से मार्ग का संपर्क कट गया है.

पढ़ें- कोटा में बारिश ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, अब तक 1384.8 एमएम बारिश दर्ज

नदियों में ऊफान आने के बाद यह गांव बने है टापू

नारायणपुरा, किरपुरिया, राजपुरा, हवा खेड़ली, रघुनाथपुरा, गुड़ला, मदनपुरा, फरेरा, खरवण सहित कई गांव टापू में तब्दील हो गए है. वहीं टापू बने गांवों के लोगों को प्रशासन से अभी तक कोई राहत नहीं मिल पाई है और नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण भयभीत है.

इटावा (कोटा). इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही नदियों में ऊफान आने के चलते कई गांव पानी से घिर गए है. टापू के रूप में तब्दील हो चुके है. वहीं चम्बल नदी के किनारे बसे किरपुरिया गांव की हालत खराब है और नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते ग्रामीण एक टापू पर बैठकर नदी में पानी उतरने का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं.

हाडौती की नदियों में ऊफान

वहीं चम्बल, काली सिंध, पार्वती नदियों में ऊफान के कारण इटावा की सुखनी नदी में भी जोरदार पानी आया है. इटावा उपखंड क्षेत्र 3 भागों में बंटकर रह गया है. यहां इटावा उपखंड मुख्यालय का पीपल्दा तहसील मुख्यालय से मार्ग का संपर्क कट गया है.

पढ़ें- कोटा में बारिश ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, अब तक 1384.8 एमएम बारिश दर्ज

नदियों में ऊफान आने के बाद यह गांव बने है टापू

नारायणपुरा, किरपुरिया, राजपुरा, हवा खेड़ली, रघुनाथपुरा, गुड़ला, मदनपुरा, फरेरा, खरवण सहित कई गांव टापू में तब्दील हो गए है. वहीं टापू बने गांवों के लोगों को प्रशासन से अभी तक कोई राहत नहीं मिल पाई है और नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण भयभीत है.

Intro:हाडौती की नदियों के विकराल रूप के बाद टापू बने गांव की तस्वीर
चम्बल नदी किनारे बसा किरपुरिया गांव के हालात खराब
ग्रामीणों ने घर छोड़कर एक टापू पर ली है शरण
अपने बच्चो व महिलाओं के लिए स्कूल बनाया आशियाना
चंबल नदी में बढ़ते जलस्तर के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त
प्रशासन ने अभी तक नही ली ग्रामीणों की सुध
इटावा उपखंड क्षेत्र के 1दर्जन गांव बने है टापूBody:इटावा पीपल्दा

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही नदियों में उफान आने के चलते कई गांव पानी से घिर गए है और टापू के रूप में तब्दील है वही चम्बल नदी किनारे बसे किरपुरिया गांव की हालत खराब है और नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते ग्रामीण एक टापू पर बैठकर नदी में पानी उतरने का इंतजार करते दिखाई दे रहे है वही चम्बल,कालीसिंध,पार्वती नदियों में उफान के कारण इटावा की सुखनी नदी में भी जोरदार पानी आया है और इटावा उपखंड क्षेत्र 3भागो में बंटकर रह गया है जहाँ इटावा उपखंड मुख्यालय का पीपल्दा तहसील मुख्यालय से नही मार्ग का संपर्क कट गया है Conclusion:नदियों में उफान आने के बाद यह गांव बने है टापू

नारायणपुरा,किरपुरिया,राजपुरा,हवाखेड़ली,रघुनाथपुरा,गुड़ला,मदनपुरा,फरेरा,खरवण, सहित कई गांव टापू में तब्दील हो गए है वही टापू बने गांवो के लोगो को प्रशासन से अभी तक कोई राहत नही मिल पाई है और नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण भयभीत है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.