कोटा. हैदराबाद के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ने अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में जेंडर इंप्रूवमेंट के लिए डाइवर्सिटी पुल की व्यवस्था है. डायवर्सिटी पूल में 25 फीसदी सीटें सिर्फ फीमेल कैंडीडेट्स के लिए आरक्षित की गई हैं. IIIT हैदराबाद में आवेदन करने की फीस भी कम की गई है.
यह आरक्षित कोटा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Kota IIT) आईआईटी संस्थानों में आरक्षित कोटे से भी 5 फीसदी से अधिक है. ऐसे में IIT संस्थानों में फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 20 फीसदी सुपर न्यूमरी सीट्स का प्रावधान है. जबकि ट्रिपल आईटी हैदराबाद में यह कोटा 25 फीसदी है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह आरक्षित कोटा आईआईटी संस्थानों में आरक्षित कोटे से भी 5 फीसदी से अधिक है. ऐसे में IIT संस्थानों में फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 20 फीसदी सुपर न्यूमरी सीट्स का प्रावधान है. जबकि IIIT हैदराबाद में यह कोटा 25 फीसदी है. देव शर्मा ने बताया कि अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की दो वर्ल्ड फेम ब्रांच कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की 25 फीसदी सीटें सिर्फ फीमेल कैंडीडेट्स के लिए ही उपलब्ध हैं. इन सीटों पर प्रवेश जेईई मेन की वरीयता सूची के आधार पर दिया जाता है. इन ब्रांचेज के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की अमेरिका और यूरोपीय देशों में बेहद मांग है.
यह भी पढ़ें. देवेंद्र को मिला Tokyo Paralympic का टिकट, बोले 'वादा करता हूं वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ तीसरा स्वर्ण पदक हासिल करूंगा'
ट्यूशन फीस में 25 फीसदी की सीधी कटौती
देव शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान ट्रिपल आईटी-हैदराबाद शैक्षणिक गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करती है. डाइवर्सिटी पूल के तहत 25 फीसदी आरक्षित सीटों के लिए फीमेल-कैंडीडेट्स का जेईई-मेन प्रवेश परीक्षा (JEE Main Entrance Exam) की वरीयता सूची के टॉप पर्सेंटाइल में होना अनिवार्य है. फीमेल कैंडिडेट की परसेंटाइल 99 या उससे अधिक होनी आवश्यक है. ऐसा नहीं होने पर फीमेल कैंडीडेट्स को डायवर्सिटी पूल तहत आरक्षण का लाभ नहीं के मिल पाएगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरिंग क्षेत्र में प्रतिभाशाली बालिकाओं की संख्या बढ़ाने के लिए ट्रिपल आईटी हैदराबाद ने बालिकाओं के लिए 4 वर्षीय इंजीनियरिंग अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की ट्यूशन फीस में 25 फीसदी की सीधी कटौती की है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान: जिस भवन में कांग्रेस ने गढ़ी कई ऐतिहासिक इबारत, अब बदल जाएगा उसका चेहरा
आवेदन फीस में भी कमी
उन्होंने बताया कि बालिकाएं इन पाठ्यक्रम के लिए अधिक से अधिक आवेदन करें. इसलिए राजस्थान में ऑनलाइन आवेदन फीस भी कम कर दी है. पहले 1500 रुपए फीस थी. उसे अब महज 500 रुपए कर दिया है. ट्रिपल आईटी हैदराबाद में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी 30 जुलाई है.