ETV Bharat / state

कोटा के रामगंजमंडी में अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई कार, 2 घायल - car collides electric pole kota

उपखण्ड के रामगंजमण्डी थाना क्षेत्र नारायण टाकीज चौराहे पर कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल के टक्कर मार दी. वहीं पोल पर बना ट्रांसफार्मर सेट पूरा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कार चालक भी गंभीर घायल हो गया.

car collides electric pole kota, बिजली पोल टकराई कार कोटा
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 1:35 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमण्डी थाना क्षेत्र के नारायण टाकीज चौराहे पर कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल के टक्कर मार दी. वहीं पोल पर बना ट्रांसफार्मर सेट पूरा श्रतिगस्त हो गया. हादसे में कार चालक भी गंभीर घायल हो गया. चालक को इलाज के लिये प्राथमिक उपचार करवाकर झालावाड अस्पताल रेफर किया गया.

बिजली पोल से जा टकराई अनियंत्रित कार, दो घायल

रामगंजमण्डी थाना सीआई धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात स्टेट हाइवे-9 बी पर नारायण टाकीज चौराहे पर सुकेत मार्ग की ओर से आ रहे कार चालक राहुल पिता शंकरलाल माली निवासी ऋषभ कोलोनी रामगंजमण्डी, अपने दोस्त दुर्गाशंकर के साथ दोस्त के साथ कार से बाजार जाते समय बिजली पोल को टक्कर मार दी.

पढ़ें- अलवरः भिवाड़ी में दो मंजिला इमारत हुई धराशाई, काम कर रहे मजूदर को आई मामूली चोट

वहीं चालक राहुल घायल हो जिसे झालावाड़ अस्पताल भेज गया. एक अन्य घायल दुर्गा शंकर को भी मामूली चोट आई. बिजली पोल भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बिजली विभाग ने इस मामले में थाने में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ साथ बिजली विभाग को सूचित किया गया कि मौके से बिजली पोल को सही करे ताकि कोई जनहानि न हो.

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमण्डी थाना क्षेत्र के नारायण टाकीज चौराहे पर कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल के टक्कर मार दी. वहीं पोल पर बना ट्रांसफार्मर सेट पूरा श्रतिगस्त हो गया. हादसे में कार चालक भी गंभीर घायल हो गया. चालक को इलाज के लिये प्राथमिक उपचार करवाकर झालावाड अस्पताल रेफर किया गया.

बिजली पोल से जा टकराई अनियंत्रित कार, दो घायल

रामगंजमण्डी थाना सीआई धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात स्टेट हाइवे-9 बी पर नारायण टाकीज चौराहे पर सुकेत मार्ग की ओर से आ रहे कार चालक राहुल पिता शंकरलाल माली निवासी ऋषभ कोलोनी रामगंजमण्डी, अपने दोस्त दुर्गाशंकर के साथ दोस्त के साथ कार से बाजार जाते समय बिजली पोल को टक्कर मार दी.

पढ़ें- अलवरः भिवाड़ी में दो मंजिला इमारत हुई धराशाई, काम कर रहे मजूदर को आई मामूली चोट

वहीं चालक राहुल घायल हो जिसे झालावाड़ अस्पताल भेज गया. एक अन्य घायल दुर्गा शंकर को भी मामूली चोट आई. बिजली पोल भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बिजली विभाग ने इस मामले में थाने में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ साथ बिजली विभाग को सूचित किया गया कि मौके से बिजली पोल को सही करे ताकि कोई जनहानि न हो.

Intro:रामगंजमण्डी/कोटा
उपखण्ड के रामगंजमण्डी थाना क्षेत्र नारायण टाकीज चौराहे पर कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल के टक्कर मार दी। वही पोल पर बना ट्रांसफार्मर सेट पूरा श्रतिगस्त हो गया । वही कार चालक भी गम्भीर घायल हो गया ।Body:रामगंजमण्डी/कोटा
उपखण्ड के रामगंजमण्डी थाना क्षेत्र नारायण टाकीज चौराहे पर कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल के टक्कर मार दी। वही पोल पर बना ट्रांसफार्मर सेट पूरा श्रतिगस्त हो गया । वही कार चालक भी गम्भीर घायल हो गया । जिसको इलाज के लिये प्राथमिक उपचार करवा झालावाड अस्पताल रेफर किया गया । रामगंजमण्डी थाना सीआई धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात स्टेट हाइवे 9 बी पर नारायण टाकीज चोराहे पर सुकेत मार्ग की ओर से आ रहे कार चालक राहुल पिता शंकरलाल माली निवासी ऋषभ कोलोनी रामगंजमण्डी, अपने दोस्त दुर्गाशंकर के साथ दोस्त के साथ कार से बाजार जाते समय बिजली पोल को टक्कर मार दी वही चालक राहुल घायल हो जिसको झालावाड अस्पताल भेज गया ।वही दुर्गाशंकर को भी मामूली चोट आई। वही बिजली पोल भी पूर्ण रूप से श्रतिगस्त हो गया । वही बिजली विभाग द्वारा इस मामले में थाने में अभी तक कोई मामला दर्ज नही हुआ । साथ बिजली विभाग को सूचित किया गया कि मोके से बिजली पोल को सही करे ताकि कोई जनहानि न हो ।Conclusion:रामगंजमण्डी/कोटा
उपखण्ड के रामगंजमण्डी थाना क्षेत्र कार चालक ने बिजली के पोल टक्कर मार दी। वही पोल पर बना ट्रांसफार्मर सेट पूरा श्रतिगस्त हो गया । वही कार चालक भी गम्भीर घायल हो गया ।इलाज के लिये झालावाड रेफर किया गया।
बाईट- रामगंजमण्डी थाना सीआई धर्मेंन्द्र कुमार शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.