कनवास (कोटा). कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रोला 20 फीट की ऊंचाई से खाई में जा गिरा. जहां ट्रोला पलटी खाते हुए नीचे गुजर रही दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग की पटरी से 5 फीट दूरी पर जाकर रुका. गनीमत रही कि उस दौरान ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी.
वहीं इस हादसे में चालक और खलासी को मामूली चोटें आई हैं. ट्रोला पलटी मारने से रेलवे लाइन के पास सीमेंट से भरे कट्टे बिखर गए हैं और लोगों की भीड़ लग गई हैं. सूचना पर कनवास पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. ट्रोला को हटाने के लिए मौके पर मशीने बुलाई गई है, जिससे रूट को किलियर किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक ट्रोला एक निजी सीमेंट फेक्ट्री से सीमेंट के बैग भरकर कोटा की ओर जा रहा था. सुबह 4 बजे अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी लगी. जिससे ट्रोला अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे 52 पर बाबा की मजार के नजदीक से सड़क के दूर 5 फीट ट्रैक के नजदीक जा गिरा.
पढ़ें- आज से 256 जिलों में सोने पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की व्यवस्था लागू
गनीमत रही कि उस समय ट्रेन का अपडाउन नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना पर रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक को हटाने के लिए मशीने और रेलवे दुर्घटना राहत ट्रेन को बुलाया गया है, जिससे रूट को किलियर किया जा रहा है. वहीं चालक परिचालक ठीक है.