ETV Bharat / state

20 फिट ऊंचाई से खाई में गिरा बेकाबू ट्रोला, दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग के पास गिरा, बड़ा हादसा टला - कनवास न्यूज

कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रोला 20 फीट ऊंचाई से खाई में जा गिरा. देखते ही देखते ट्रोला पलटी खाते हुए नीचे गुजर रही दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग की पटरी से 5 फीट दूरी पर जाकर रुक गया ,जिसे बड़ा हादसा होने से टल गया.

खाई में गिरा बेकाबू ट्रोला, Uncontrollable trolla fell in ditch
खाई में गिरा बेकाबू ट्रोला
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 12:40 PM IST

कनवास (कोटा). कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रोला 20 फीट की ऊंचाई से खाई में जा गिरा. जहां ट्रोला पलटी खाते हुए नीचे गुजर रही दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग की पटरी से 5 फीट दूरी पर जाकर रुका. गनीमत रही कि उस दौरान ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी.

खाई में गिरा बेकाबू ट्रोला, Uncontrollable trolla fell in ditch
पटरी से दूर जाकर रुका ट्रोला

वहीं इस हादसे में चालक और खलासी को मामूली चोटें आई हैं. ट्रोला पलटी मारने से रेलवे लाइन के पास सीमेंट से भरे कट्टे बिखर गए हैं और लोगों की भीड़ लग गई हैं. सूचना पर कनवास पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. ट्रोला को हटाने के लिए मौके पर मशीने बुलाई गई है, जिससे रूट को किलियर किया जा रहा है.

खाई में गिरा बेकाबू ट्रोला, Uncontrollable trolla fell in ditch
बड़ा हादसा टला

पुलिस के मुताबिक ट्रोला एक निजी सीमेंट फेक्ट्री से सीमेंट के बैग भरकर कोटा की ओर जा रहा था. सुबह 4 बजे अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी लगी. जिससे ट्रोला अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे 52 पर बाबा की मजार के नजदीक से सड़क के दूर 5 फीट ट्रैक के नजदीक जा गिरा.

पढ़ें- आज से 256 जिलों में सोने पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की व्यवस्था लागू

गनीमत रही कि उस समय ट्रेन का अपडाउन नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना पर रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक को हटाने के लिए मशीने और रेलवे दुर्घटना राहत ट्रेन को बुलाया गया है, जिससे रूट को किलियर किया जा रहा है. वहीं चालक परिचालक ठीक है.

कनवास (कोटा). कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रोला 20 फीट की ऊंचाई से खाई में जा गिरा. जहां ट्रोला पलटी खाते हुए नीचे गुजर रही दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग की पटरी से 5 फीट दूरी पर जाकर रुका. गनीमत रही कि उस दौरान ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी.

खाई में गिरा बेकाबू ट्रोला, Uncontrollable trolla fell in ditch
पटरी से दूर जाकर रुका ट्रोला

वहीं इस हादसे में चालक और खलासी को मामूली चोटें आई हैं. ट्रोला पलटी मारने से रेलवे लाइन के पास सीमेंट से भरे कट्टे बिखर गए हैं और लोगों की भीड़ लग गई हैं. सूचना पर कनवास पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. ट्रोला को हटाने के लिए मौके पर मशीने बुलाई गई है, जिससे रूट को किलियर किया जा रहा है.

खाई में गिरा बेकाबू ट्रोला, Uncontrollable trolla fell in ditch
बड़ा हादसा टला

पुलिस के मुताबिक ट्रोला एक निजी सीमेंट फेक्ट्री से सीमेंट के बैग भरकर कोटा की ओर जा रहा था. सुबह 4 बजे अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी लगी. जिससे ट्रोला अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे 52 पर बाबा की मजार के नजदीक से सड़क के दूर 5 फीट ट्रैक के नजदीक जा गिरा.

पढ़ें- आज से 256 जिलों में सोने पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की व्यवस्था लागू

गनीमत रही कि उस समय ट्रेन का अपडाउन नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना पर रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक को हटाने के लिए मशीने और रेलवे दुर्घटना राहत ट्रेन को बुलाया गया है, जिससे रूट को किलियर किया जा रहा है. वहीं चालक परिचालक ठीक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.