कोटा. नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने शनिवार दोपदर झालावाड़ रोड़ पर बाईपास पुलिया के नीचे संघन अभियान के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलासी ली. आरोपियों के पास से कपड़े के थैले में लगभग तीन किलो अफीम बरामद हुई. दोनो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. रविवार को अवकाशकालीन न्यायालय में पेश कर आरोपी प्रदीप कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. वहीं मुख्य आरोपी विष्णु कुमार को 6 जनवरी तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
भारतीय नारकोटिक्स आयुक्त राजेश फत्तेसिंग ढाबरे के निर्देश पर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी और सहायक नारकोटिक्स आयुक्त विजय सिंह मीणा के निर्देशन में कार्रवाई की गई. सूचना के आधार पर कोटा नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक आर.सी. साहा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था.
स्पेशल टीम ने शनिवार दोपहर कोटा-झालावाड़ रोड पर स्थित NH-27 हाईवे की पुलिया के नीचे से तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों को दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से जब्त की गई अवैध अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीस लाख रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है की मुख्य आरोपी विष्णु कुमार पिछले कई सालों से इस तस्करी के मामले में लिप्त था.