ETV Bharat / state

चंबल नदी हादसा: सभी 13 मृतकों के शवों को निकाला गया बाहर, 5 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज - Boat sunk in Chambal river

कोटा के चंबल नदी हादसे में गुरुवार को 13 लोग डूब गए थे. जिसमें से 11 लोगों के शव को बाहर निकाल लिया गया था. वहीं गुरुवार को दो शेष शव को भी निकाल लिया गया है.

chambar river of Kota, चंबल नदी हादसा
चंबल से सभी शव निकले
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:06 AM IST

इटावा (कोटा). खातोली थाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव के पास चंबल नदी हादसे में पुलिस और प्रशासन के निर्देशन में चलाए जा रहे सर्च अभियान में गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें दो बचे हुए शव को ठकरदा गांव के पास से निकाला गया है. प्रशासन का कहना है कि मिसिंग लिस्ट के हिसाब से सर्च अभियान पूरा हो गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा!

एसडीएम रामावतार, बरनाला डीएसपी शुभकरण खींची के निर्देशन में कोटा एसडीआरएफ, सवाई माधोपुर NDRF और सेल्फ डिफेंस की टीम लगातार सर्च अभियान में जुटी हुई थी. जिसके बाद गुरुवार को 14 साल ज्योति बरनाहाली और 13 साल अलका पटपडा गांव निवासी के शव को ठिकरदा गांव के पास टीम ने ढूंढ निकाला है.

पढे़ंः चंबल नदी हादसाः प्रशासन ने 4 अधिकारियों को माना दोषी, SHO लाइन हाजिर और परिवहन निरीक्षक समेत 3 APO

बता दें कि बुधवार को चंबल नदी में नाव पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 11 लोगों के शव को स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ, SDRF सेल्फ डिफेंस की टीम के सहयोग से बुधवार को ही बाहर निकाल लिया गया था. वहीं 2 किशोरियों के शवों की तलाश की जा रही थी, जिनके शव को गुरुवार को निकाला गया. एसडीएम व डीएसपी के अनुसार प्रशासन के पास जो मिसिंग लोगों की लिस्ट आई थी, उसके अनुसार अब कोई मिसिंग नहीं है. जिसके चलते सर्चिंग अभियान भी अब पूरी होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें. चंबल नदी हादसाः नाव पलटने से 13 लोगों के डूबने की पुष्टि

5 लोगों पर नामजद मुकदमा

चंबल हादसे में पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. वहीं जल्द आरोपियों के गिरफ्तार करने की उम्मीद भी जताई है. खातोली के गोठड़ा में चंबल नदी हादसे में खातोली एसएचओ रामावतार शर्मा पर गाज गिरी है. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने आदेश जारी कर एसएचओ शर्मा को लाइन हाजिर किया है. वहीं संबधित परिवहन निरीक्षक, पटवारी, ग्राम सेवक एपीओ को एपीओ किया गया है.

पढ़ेंः चंबल नदी हादसा: एक ही परिवार में दो भाई और उनकी पत्नियों की हुई मौत, बाप-बेटी भी हादसे में चले गए

डीएसपी शुभकरण खींची के अनुसार महेंद्र, हेमराज मीणा शेरगढ़, विनोद, रामकुमार, अमरलाल केवट गोठड़ा कलां निवासी हैं. जिनके खिलाफ खटारा नावों का संचालन कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है.

इटावा (कोटा). खातोली थाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव के पास चंबल नदी हादसे में पुलिस और प्रशासन के निर्देशन में चलाए जा रहे सर्च अभियान में गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें दो बचे हुए शव को ठकरदा गांव के पास से निकाला गया है. प्रशासन का कहना है कि मिसिंग लिस्ट के हिसाब से सर्च अभियान पूरा हो गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा!

एसडीएम रामावतार, बरनाला डीएसपी शुभकरण खींची के निर्देशन में कोटा एसडीआरएफ, सवाई माधोपुर NDRF और सेल्फ डिफेंस की टीम लगातार सर्च अभियान में जुटी हुई थी. जिसके बाद गुरुवार को 14 साल ज्योति बरनाहाली और 13 साल अलका पटपडा गांव निवासी के शव को ठिकरदा गांव के पास टीम ने ढूंढ निकाला है.

पढे़ंः चंबल नदी हादसाः प्रशासन ने 4 अधिकारियों को माना दोषी, SHO लाइन हाजिर और परिवहन निरीक्षक समेत 3 APO

बता दें कि बुधवार को चंबल नदी में नाव पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 11 लोगों के शव को स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ, SDRF सेल्फ डिफेंस की टीम के सहयोग से बुधवार को ही बाहर निकाल लिया गया था. वहीं 2 किशोरियों के शवों की तलाश की जा रही थी, जिनके शव को गुरुवार को निकाला गया. एसडीएम व डीएसपी के अनुसार प्रशासन के पास जो मिसिंग लोगों की लिस्ट आई थी, उसके अनुसार अब कोई मिसिंग नहीं है. जिसके चलते सर्चिंग अभियान भी अब पूरी होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें. चंबल नदी हादसाः नाव पलटने से 13 लोगों के डूबने की पुष्टि

5 लोगों पर नामजद मुकदमा

चंबल हादसे में पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. वहीं जल्द आरोपियों के गिरफ्तार करने की उम्मीद भी जताई है. खातोली के गोठड़ा में चंबल नदी हादसे में खातोली एसएचओ रामावतार शर्मा पर गाज गिरी है. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने आदेश जारी कर एसएचओ शर्मा को लाइन हाजिर किया है. वहीं संबधित परिवहन निरीक्षक, पटवारी, ग्राम सेवक एपीओ को एपीओ किया गया है.

पढ़ेंः चंबल नदी हादसा: एक ही परिवार में दो भाई और उनकी पत्नियों की हुई मौत, बाप-बेटी भी हादसे में चले गए

डीएसपी शुभकरण खींची के अनुसार महेंद्र, हेमराज मीणा शेरगढ़, विनोद, रामकुमार, अमरलाल केवट गोठड़ा कलां निवासी हैं. जिनके खिलाफ खटारा नावों का संचालन कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.