ETV Bharat / state

बड़ा खुलासाः किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर उसकी बहनों की भी लूटना चाह रहा था अस्मत, दोनों ने दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या - Real sisters killed the young man

जिले के बोरखेड़ा थाना इलाके की चंद्रलोई नदी में मिले शव के मामले में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है. एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि घटना में दो सगी बहनों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

सगी बहनों ने दोस्त के साथ मिलकर की युवक की हत्या, Real sisters killed young man in association with friend
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 10:51 PM IST

कोटा. जिले के बोरखेड़ा थाना इलाके की चंद्रलोई नदी में मिले शव के मामले में घटना के 72 घंटों के भीतर कोटा पुलिस ने मामले की गुत्थी को सुलझा दिया और बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है. पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए सिटी एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि चंद्रलोई नदी में जिस कुन्हाड़ी निवासी हेमराज का शव मिला था. वह हत्या कर फेंका गया था.

सगी बहनों ने दोस्त के साथ मिलकर की युवक की हत्या

दरअसल, मृतक खेमराज के कुन्हाड़ी स्थित मकान में कुसुम, खुशबू और उसकी अन्य बहने अपने परिवार के साथ रहती थी. कुसुम और खुशबू की अन्य बहन का मृतक खेमराज से अवैध संबंध था. जिसका वीडियो खेमराज ने बना लिया. इसी वीडियो को दिखाकर खेमराज कुसुम और खुशबू पर अपने अन्य दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डालता था. जिससे कुसुम और खुशबू मानसिक अवसाद में थी.

जिससे तंग आकर दोनों बहनों ने अपने एक अन्य साथी अभिषेक जो खुशबू के साथ कोटा के एमबीएस अस्पताल की लैब में कार्यरत है उसके साथ मिलकर खेमराज को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया. जिसके तहत घटना के दिन कुसुम ने खेमराज को किसी बहाने से देवली अरब रोड बोरखेड़ा बुलाया.

पढ़ें- नर्मदा की वितरिकाओं से पानी मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, कहा- मिले पूरा पानी

जहां अभिषेक नींद की गोलियां और शराब लेकर पहले से मौजूद था. फिर तीनों किसी सुनसान जगह पर पार्टी की योजना बनाकर चंद्रलोई नदी के नजदीक गए. फिर चारों ने शराब पी इस दौरान मौका मिलते ही उन्होंने खेमराज की शराब में नींद की गोलियां मिला दी. जिसके चलते वह असंतुलित होकर गिरने लगा.

तभी कुसुम, खुशबू और अभिषेक ने मिलकर खेमराज को चंद्रलोई नदी में फेंक दिया. सबूत मिटाने के लिए तीनों ने मृतक खेमराज की स्कूटी को झाड़ियों में छिपा दिया और शराब की बोतलों को दूर फेंक दिया. जिससे कोई शक ना कर सके. वहीं, हत्या के बाद तीनों अपने घर निकल गए. इधर, खेमराज के दादा विधानचंद ने कुन्हाड़ी थाने में अपने पोते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पुष्कर के पवित्र सरोवर में सीवेज के पानी की आवक का मुद्दा फिर गर्माया, कांग्रेस और बीजेपी भुनाने में जुटी

जिसके अगले दिन बोरखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रलोई नदी के नजदीक एक लाश मिली है. जिस पर खेमराज के दादा को भी मौके पर बुलाया गया. वहीं, दादा ने खेमराज की शिनाख्त की तो बोरखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के दादा की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने इलाके की फोन लोकेशन और बहनों से पूछताछ की, तो दोनों बहनों ने वारदात कबूल ली. जिस पर दोनों बहनों और उसके दोस्त अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, इस मामले में शहर एसपी दीपक भार्गव का कहना है कि दो सगी बहनों के साथ उनके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना अवैध संबंध का दबाव बनाने के लिए ब्लैकमेलिंग से जुड़ी हुई है. दोनों बहनों ने अपनी अस्मत की रक्षा के लिए इस तरह की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है.

कोटा. जिले के बोरखेड़ा थाना इलाके की चंद्रलोई नदी में मिले शव के मामले में घटना के 72 घंटों के भीतर कोटा पुलिस ने मामले की गुत्थी को सुलझा दिया और बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है. पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए सिटी एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि चंद्रलोई नदी में जिस कुन्हाड़ी निवासी हेमराज का शव मिला था. वह हत्या कर फेंका गया था.

सगी बहनों ने दोस्त के साथ मिलकर की युवक की हत्या

दरअसल, मृतक खेमराज के कुन्हाड़ी स्थित मकान में कुसुम, खुशबू और उसकी अन्य बहने अपने परिवार के साथ रहती थी. कुसुम और खुशबू की अन्य बहन का मृतक खेमराज से अवैध संबंध था. जिसका वीडियो खेमराज ने बना लिया. इसी वीडियो को दिखाकर खेमराज कुसुम और खुशबू पर अपने अन्य दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डालता था. जिससे कुसुम और खुशबू मानसिक अवसाद में थी.

जिससे तंग आकर दोनों बहनों ने अपने एक अन्य साथी अभिषेक जो खुशबू के साथ कोटा के एमबीएस अस्पताल की लैब में कार्यरत है उसके साथ मिलकर खेमराज को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया. जिसके तहत घटना के दिन कुसुम ने खेमराज को किसी बहाने से देवली अरब रोड बोरखेड़ा बुलाया.

पढ़ें- नर्मदा की वितरिकाओं से पानी मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, कहा- मिले पूरा पानी

जहां अभिषेक नींद की गोलियां और शराब लेकर पहले से मौजूद था. फिर तीनों किसी सुनसान जगह पर पार्टी की योजना बनाकर चंद्रलोई नदी के नजदीक गए. फिर चारों ने शराब पी इस दौरान मौका मिलते ही उन्होंने खेमराज की शराब में नींद की गोलियां मिला दी. जिसके चलते वह असंतुलित होकर गिरने लगा.

तभी कुसुम, खुशबू और अभिषेक ने मिलकर खेमराज को चंद्रलोई नदी में फेंक दिया. सबूत मिटाने के लिए तीनों ने मृतक खेमराज की स्कूटी को झाड़ियों में छिपा दिया और शराब की बोतलों को दूर फेंक दिया. जिससे कोई शक ना कर सके. वहीं, हत्या के बाद तीनों अपने घर निकल गए. इधर, खेमराज के दादा विधानचंद ने कुन्हाड़ी थाने में अपने पोते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पुष्कर के पवित्र सरोवर में सीवेज के पानी की आवक का मुद्दा फिर गर्माया, कांग्रेस और बीजेपी भुनाने में जुटी

जिसके अगले दिन बोरखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रलोई नदी के नजदीक एक लाश मिली है. जिस पर खेमराज के दादा को भी मौके पर बुलाया गया. वहीं, दादा ने खेमराज की शिनाख्त की तो बोरखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के दादा की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने इलाके की फोन लोकेशन और बहनों से पूछताछ की, तो दोनों बहनों ने वारदात कबूल ली. जिस पर दोनों बहनों और उसके दोस्त अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, इस मामले में शहर एसपी दीपक भार्गव का कहना है कि दो सगी बहनों के साथ उनके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना अवैध संबंध का दबाव बनाने के लिए ब्लैकमेलिंग से जुड़ी हुई है. दोनों बहनों ने अपनी अस्मत की रक्षा के लिए इस तरह की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है.

Intro:दो दिन पहले बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की चंबल नदी में मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या थी. जिसे 2 बहिनों ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया है. मृतक को शराब के साथ नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई गई और बाद में नदी में फेंक दिया.


Body:कोटा.
कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके में चंद्रलोई नदी में मिले शव के मामले में घटना के बाद 72 घंटों के भीतर कोटा पुलिस ने मामले की गुत्थी को सुलझा दिया और बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है. पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए सिटी एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि चंद्रलोई नदी में जिस कुन्हाड़ी निवासी युवक हेमराज का शव मिला था. वह हत्या कर फेंका गया था.
दरअसल, मृतक खेमराज के कुन्हाड़ी स्थित मकान में कुसुम, खुशबू और उसकी अन्य बहने अपने परिवार के साथ रहती थी. कुसुम और खुशबू की अन्य बहन के मृतक खेमराज से अवैध संबंध थे. जिसका वीडियो खेमराज ने बना लिया. इसी वीडियो को दिखाकर खेमराज कुसुम व खुशबू पर अपने अन्य दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डालता था. जिससे कुसुम और खुशबू मानसिक अवसाद में थी. इसी वजह से तंग आकर दोनों बहनों ने अपने एक अन्य साथी जो खुशबू के साथ कोटा के एमबीएस अस्पताल की लैब में कार्यरत अभिषेक को भी इस काम में मिला लिया. तीनों ने मिलकर खेमराज को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया.
अपने इसी प्लान के तहत घटना के दिन कुसुम ने खेमराज को किसी बहाने से देवली अरब रोड बोरखेड़ा बुलाया. जहां अभिषेक नींद की गोलियां और शराब लेकर पहले से मौजूद था. जिसके बाद यह तीनों किसी सुनसान जगह पर पार्टी की योजना बनाकर चंद्रलोई नदी के नजदीक गए. जहां चारों ने मिलकर पहले तो जमकर शराब पी, तभी मौका मिलते ही इन तीनों ने खेमराज को शराब में नींद की गोलियां मिला दीं. नींद की गोलियां ज्यादा होने के कारण खेमराज असंतुलित होकर गिरने लगा, तभी कुसुम, खुशबू और अभिषेक ने मिलकर खेमराज को चंद्रलोई नदी में फेंक दिया.
सबूत मिटाने के लिए तीनों ने मृतक खेमराज की स्कूटी को झाड़ियों में छिपा दिया और पानी और शराब की बोतलों को दूर फेंक दिया ताकि कोई शक ना कर सके. वहीं हत्या के बाद तीनों अपने घर निकल गए.


Conclusion:इधर, खेमराज के दादा विधानचंद ने कुन्हाड़ी थाने में अपने पोते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और अगले दिन बोरखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रलोई नदी के नजदीक एक लाश है, जिस पर खेमराज के दादा को भी मौके पर बुलाया दादा ने खेमराज की शिनाख्त की तो बोरखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के दादा की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने इलाके की फोन लोकेशन और बहनों से पूछताछ की, तो दोनों बहनों ने वारदात कबूल ली, जिस पर दोनों बहनों और उसके दोस्त अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में शहर एसपी दीपक भार्गव का कहना है कि
दो सगी बहनों के साथ उनके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना में अवैध संबंध का दबाव बनाने के लिए ब्लैकमेल लिंग से जुड़ी हुई है. दोनों बहनों ने अपनी अस्मत की रक्षा के लिए इस तरह की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है.


बाइट का क्रम
बाइट-- दीपक भार्गव, शहर एसपी
बाइट-- दीपक भार्गव, शहर एसपी
Last Updated : Nov 7, 2019, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.