कोटा. जिले में हिंदू युवा वाहिनी का दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन स्टेशन स्थित राम मंदिर में संम्पन्न हुआ. अधिवेशन में प्रदेश के 27 जिलों से पदाधिकारी सम्मिलित हुए. जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से रामचरण लोधा को हिंदू युवा वाहिनी का प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया.
इस दौरान बाबा शैलेंद्र भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सोमवार को हिंदू समाज को युवाओं की महती आवश्यक है. हिन्दु युवा वाहिनी से वहीं युवा जुड़े जो टकराने का साहस रखता हो. दशरथ नंदन महाराज ने कहा कि श्रीराम के नाम में बहुत ताकत होती है.
साथ ही कहा कि व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक श्रीराम साथ रहते हैं, और कहा कि समाज के प्रत्येक युवाओं को संस्कारों की आवश्यकता है. ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी पर हिंदू संस्कृति की रक्षा की बड़ी जिम्मेदारी है. वाहिनी के प्रदेश संयोजक प्रवीण नाथ योगी ने वाहिनी के स्थापना से लेकर कार्यप्रणाली की जानकारी दी.
पढ़ें: पाली में निर्दलीय प्रत्याशी को मिली पुलिस सुरक्षा
वहीं, इस कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री रूपेश मिश्रा और प्रदेश उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह ने संबोधित किया. वाहिनी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रामचरण लोधा ने कहा कि जल्द ही राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी गठित की जाएगी. इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि गोदावरी धाम के बाबा शैलेन्द्र भार्गव, रामधाम आश्रम के लक्ष्मण दास महाराज आदि का विशेष योगदान रहा.