ETV Bharat / state

कालाबाजारी का खेल: ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप जब्त, दो गिरफ्तार - Ramganjmandi news

कोटा की रामगंजमंडी में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप को पुलिस ने पकड़ा है. साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो पिकअप लेकर सिलेंडरों की कालाबाजारी करने झालावाड़ जा रहे थे.

Ramganjmandi news, black marketing of oxygen cylinders in Ramganjmandi
रामगंजमंडी में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप जब्त
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 9:15 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). देश में कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की एक तरफ जान जा रही है. वहीं कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए नहीं मान रहे. ऐसा ही मामला रामगंजमंडी में सामने आया, जहां पुलिस ने 35 सिलेंडरों से भरी पिकअप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

रामगंजमंडी में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप जब्त

बता दें कि रात के समय गश्त के दौरान एएसआई अरविंद मेघ ने अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलेंडरों से भरी पिकअप को रामगंजमंडी से झालावाड़ की तरफ ले जाते पकड़ा है. पुलिस जानकारी के अनुसार नानेश मराठा पुत्र देवीदास उम्र 47 और जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल हजीज निवासी रामगंजमंडी को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों रामगंजमंडी सुकेत मार्ग से पिकअप में सिलेंडर भरके झालावाड़ जा रहे थे. इसी समय पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. जब पुलिस ने पिकअप चालक से ऑक्सीजन सिलेंडर के बारे में जानकारी मांगी तो पिकअप सवार दोनों ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया. जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप को कस्टडी में ले लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें. उदयपुर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते डॉक्टर और मेडिकल छात्र गिरफ्तार

दोनों आरोपियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 5 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा 53 व 420 का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दोनों आरोपियों को पुलिस गुरुवार को अदालत में पेश करेगी.

रामगंजमंडी (कोटा). देश में कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की एक तरफ जान जा रही है. वहीं कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए नहीं मान रहे. ऐसा ही मामला रामगंजमंडी में सामने आया, जहां पुलिस ने 35 सिलेंडरों से भरी पिकअप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

रामगंजमंडी में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप जब्त

बता दें कि रात के समय गश्त के दौरान एएसआई अरविंद मेघ ने अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलेंडरों से भरी पिकअप को रामगंजमंडी से झालावाड़ की तरफ ले जाते पकड़ा है. पुलिस जानकारी के अनुसार नानेश मराठा पुत्र देवीदास उम्र 47 और जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल हजीज निवासी रामगंजमंडी को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों रामगंजमंडी सुकेत मार्ग से पिकअप में सिलेंडर भरके झालावाड़ जा रहे थे. इसी समय पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. जब पुलिस ने पिकअप चालक से ऑक्सीजन सिलेंडर के बारे में जानकारी मांगी तो पिकअप सवार दोनों ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया. जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप को कस्टडी में ले लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें. उदयपुर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते डॉक्टर और मेडिकल छात्र गिरफ्तार

दोनों आरोपियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 5 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा 53 व 420 का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दोनों आरोपियों को पुलिस गुरुवार को अदालत में पेश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.