इटावा(कोटा). इटावा इलाके के विनायका गांव में बुर्जुग की हत्या के मामले में इटावा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी (Murder accused arrested in Kota) भाईयों को गिरफ्तार किया है. ढाबा संचालन के विवाद में बीती रात बुजुर्ग पर धारदार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतारा था.
कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि को विनायका गांव में ढाबा संचालन के विवाद में ढाबे पर सो रहे बुजुर्ग साहबलाल मीणा पर गांव के ही दो युवकों दिनेश व बुद्धिप्रकाश मीणा ने धारदार हथियार से हमला किया था. इस दौरान पिता को बचाने आया पुत्र भी चोटिल हो गया था.
वहीं घायल बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जिन्हें शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब है कि जहां घटनाक्रम हुआ वहां मृतक ढाबा संचालित करता था. इससे पूर्व इसी स्थान के समीप आरोपियों का ढाबा था, लेकिन मृतक का ढाबा खुलने से उनका ढाबा ठप पड़ गया. जिसके बाद आरोपियों ने आवेश में आकर शुक्रवार देर रात बुजुर्ग पर चाकूओं से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.