ETV Bharat / state

सांगोद : कस्बे से बाहर लगी दुकानें तो कम हुई पटाखों की बिक्री - दिवाली की खबर

कोटा के सांगोद में पटाखों का बाजार नगर से दूर होने की वजह से पटाखे लेने लोग कम पहुंच पा रहे है. पटाखा व्यापारियों का कहना है कि इस बार दीपावली पर पटाखों की खरीद में कमी आई है.

आतिशबाजी का व्यापार घाटे में, Fireworks trade in deficit, कोटा की खबर, kota news
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 7:55 AM IST

सांगोद (कोटा). इस दीपावली सांगोद नगर में पटाखों की दुकाने महाराव भीमसिंह स्टेडियम में लगवाई गई है. यहां पर जिन दुकानदारों ने पटाखों की दुकानें लगाई है, उनका कहना है कि नगर से स्टेडियम की दूरी अधिक होने के कारण लोग पटाखे लेने कम आ रहे हैं. जिससे इस बार पटाखों की बिक्री कम हुई है.

इस बार पटाखों की कम हुई बिक्री

इसके साथ ही फसलों में किसानों को हुए नुकसान का असर भी पटाखों की बिक्री पर साफ देखा जा सकता है. दुकानदार महावीर मेहता ने बताया कि शाम 7 बजे के बाद इस बाजार की दूरी ज्यादा होने से महिलाएं और बच्चे पटाखे खरीदने से परहेज कर रहे है.

पढ़ेंः विधायक भरत सिंह ने सांगोदवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

वहीं दुकानदार आशीष वैष्णव ने बताया कि क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने से किसानों की फसलें तबाह हो गई. इसका असर भी बाजार पर साफ नजर आया और कानदारी पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. पहले की अपेक्षा इस बार व्यापार में काफी मंदी है. वहीं दूसरा कारण पटाखों की दुकानों को नगर से बाहर लगाया गया, जिसके चलते लोग यहा आने में कतराते है.

सांगोद (कोटा). इस दीपावली सांगोद नगर में पटाखों की दुकाने महाराव भीमसिंह स्टेडियम में लगवाई गई है. यहां पर जिन दुकानदारों ने पटाखों की दुकानें लगाई है, उनका कहना है कि नगर से स्टेडियम की दूरी अधिक होने के कारण लोग पटाखे लेने कम आ रहे हैं. जिससे इस बार पटाखों की बिक्री कम हुई है.

इस बार पटाखों की कम हुई बिक्री

इसके साथ ही फसलों में किसानों को हुए नुकसान का असर भी पटाखों की बिक्री पर साफ देखा जा सकता है. दुकानदार महावीर मेहता ने बताया कि शाम 7 बजे के बाद इस बाजार की दूरी ज्यादा होने से महिलाएं और बच्चे पटाखे खरीदने से परहेज कर रहे है.

पढ़ेंः विधायक भरत सिंह ने सांगोदवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

वहीं दुकानदार आशीष वैष्णव ने बताया कि क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने से किसानों की फसलें तबाह हो गई. इसका असर भी बाजार पर साफ नजर आया और कानदारी पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. पहले की अपेक्षा इस बार व्यापार में काफी मंदी है. वहीं दूसरा कारण पटाखों की दुकानों को नगर से बाहर लगाया गया, जिसके चलते लोग यहा आने में कतराते है.

Intro:Body:सांगोद(कोटा)
मोतीलाल सुमन

आतिशबाजी दुकानदार झेल रहे मंडी की मार

इस बार सांगोद नगर में आतिशबाजी की दुकाने महाराव भीमसिंह स्टेडियम में लगाई गयी है। यहां पर जिन दुकानदारो ने आतिशबाजी की दुकाने लगाई है उनका कहना है की नगर से स्टेडियम की दूरी अधिक होने के कारण लोग आतिशबाजी लेने कम आ रहे है। जिससे इस बार आतिशबाजी के व्यापार में मंदी देखने को मिल रही है।
साथ ही फसलो में किसानों को हुए नुकसान का असर भी आतिशबाजी की बिक्री पर साफ देखा जा सकता है।दुकानदार महावीर मेहता ने बताया कि शाम सात बजे के बाद दूरी ज्यादा होने से महिलाएं ओर बच्चे आतिशबाजी खरीदने से परहेज कर रहे है ।वही दूसरी ओर दुकानदार आशीष वैष्णव ने बताया कि क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने से किसानों की सारी फसले तबाह हो गई है जिस कारण से किसान अपने घरों तक ही सीमित होकर रह गए है और दुकानदारी पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है पहले की अपेक्षा इस बार व्यापार में काफी मंदी है ओर दूसरा कारण आतिशबाजी की दुकानो को नगर से बाहर लगाया गया जिसके चलते लोग यहा आने में कतराते है ।
बाईट महावीर मेहता दुकानदार
बाईट आशीष वैष्णव दुकानदारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.