ETV Bharat / state

कोटा में बाइक और एसयूवी की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - कोटा में बाइक और एसयूवी की भिड़ंत

Road Accident In Kota, कोटा के रामगंजमंडी इलाके में बुधवार को भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में भाई-बहन और उनकी मां शामिल हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि रामगंजमंडी इलाके में एक एसयूवी और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एसयूवी सवार एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है.

Road Accident In Kota
Road Accident In Kota
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2023, 6:23 PM IST

कोटा. जिले के रामगंजमंडी इलाके में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे, जिनमें भाई-बहन और उनकी मां शामिल हैं. जबकि हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.

रामगंजमंडी थाना अधिकारी मुकेश कुमार बेरवाल ने बताया कि रामगंजमंडी के रावली पंप क्षेत्र निवासी एक परिवार पचपहाड़ भाई दूज का पर्व मनाने जा रहा था. उंडवा रोड के पास बाइक सवार तीनों लोग मध्यप्रदेश की तरफ से आ रही एक एसयूवी से टकरा गए. इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतकों की शिनाख्त रामगंजमंडी निवासी बाइक चालक हितेश मेवाड़ा उर्फ पिंटू, उसकी बहन पूजा और मां कमलेश के रूप में हुई है. बाइक चालक हितेश मेवाड़ा उर्फ पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन पूजा और मां कमलेश ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें - Bus Accident in Kota : जयपुर से श्योपुर जा रही स्लीपर बस का एक्सीडेंट, 1 की मौत कई घायल

थाना अधिकारी मुकेश कुमार बेरवाल ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार मां-बेटी कार से टकराने के बाद 20 फीट दूर खेत में जाकर गिरे. वहीं, एसयूवी रोड से नीचे उतरकर पलट गई. हादसे के बाद राहगीरों ने तीनों घायलों को रामगंजमंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक हितेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी बहन और मां की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एसआरजी अस्पताल झालावाड़ के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

वहीं, मृतक हितेश का पोस्टमार्टम रामगंजमंडी चिकित्सालय में करवाया गया, जबकि दोनों मां-बेटी का पोस्टमार्टम झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में हुआ. उसके बाद सभी के शव परिजनों को सौंप दिए गए. दूसरी तरफ इस हादसे में घायल एसयूवी में सवार एक महिला को उपचार के लिए रामगंजमंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने एसयूवी को जब्त कर लिया है. वहीं, कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कोटा. जिले के रामगंजमंडी इलाके में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे, जिनमें भाई-बहन और उनकी मां शामिल हैं. जबकि हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.

रामगंजमंडी थाना अधिकारी मुकेश कुमार बेरवाल ने बताया कि रामगंजमंडी के रावली पंप क्षेत्र निवासी एक परिवार पचपहाड़ भाई दूज का पर्व मनाने जा रहा था. उंडवा रोड के पास बाइक सवार तीनों लोग मध्यप्रदेश की तरफ से आ रही एक एसयूवी से टकरा गए. इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतकों की शिनाख्त रामगंजमंडी निवासी बाइक चालक हितेश मेवाड़ा उर्फ पिंटू, उसकी बहन पूजा और मां कमलेश के रूप में हुई है. बाइक चालक हितेश मेवाड़ा उर्फ पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन पूजा और मां कमलेश ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें - Bus Accident in Kota : जयपुर से श्योपुर जा रही स्लीपर बस का एक्सीडेंट, 1 की मौत कई घायल

थाना अधिकारी मुकेश कुमार बेरवाल ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार मां-बेटी कार से टकराने के बाद 20 फीट दूर खेत में जाकर गिरे. वहीं, एसयूवी रोड से नीचे उतरकर पलट गई. हादसे के बाद राहगीरों ने तीनों घायलों को रामगंजमंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक हितेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी बहन और मां की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एसआरजी अस्पताल झालावाड़ के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

वहीं, मृतक हितेश का पोस्टमार्टम रामगंजमंडी चिकित्सालय में करवाया गया, जबकि दोनों मां-बेटी का पोस्टमार्टम झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में हुआ. उसके बाद सभी के शव परिजनों को सौंप दिए गए. दूसरी तरफ इस हादसे में घायल एसयूवी में सवार एक महिला को उपचार के लिए रामगंजमंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने एसयूवी को जब्त कर लिया है. वहीं, कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.