रामगंजमंडी (कोटा). कस्बे की थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. अफीम तस्करों के पास से 9 किलो अफीम और तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई है. इस अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है और जिला पुलिस की ये पिछले 15 वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
जिला कोटा ग्रामीण में पिछले एक माह से अवैध मादक पदार्थ और हथयार की तस्करी के लिए की धरपकड़ के लिए संभावित स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान 4 दिसंबर को वृत्ताधिकारी मनजीत सिंह के सुपर विजन में थानाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में थाना रामगंज मंडी पुलिस गोयन्दा रोड हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी कर विशेष कार्रवाई करते हुए तीन अंतराज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों को 9 किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें- चूरू: सादुलपुर में किसानों का प्रदर्शन, राज्य सरकार का पुतला भी फूंका
इन गिरफ्तार अपराधियों के नाम त्रिलोक चंद पुत्र भंवरलाल उम्र 35 वर्ष निवासी रामनगर भवानी मंडी, परवेज पुत्र सफी मोहम्मद उम्र 56 साल व सरफराज पुत्र परवेज उम्र 34 साल निवासी भवानीमंडी है. तस्करों ने पूछताछ में बताया कि ये पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से अफीम के ऑर्डर प्राप्त कर मध्यप्रदेश से खरीदते थे और पंजाब हरियाणा आदि राज्यों में इसकी सप्लाई की जाती थी.