कोटा. शहर पुलिस ने उद्योग नगर थाना इलाके के थेकड़ा रायपुरा रोड पर हुई करीब 6 लाख की लूट की वारदात का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को निरुद्ध और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की ओर से बताया गया कि सभी आरोपी लूट का शिकार हुए व्यापारी के यहां काम करते थे. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि लूट की वारदात में घर का भेदी लंका ढाए जैसी स्थिति सामने आई है. व्यापारी विकास जैन से लूट के बाद नाकेबंदी करवाई गई थी. इसके अलावा आरोपी के आसपास रहने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी ली गई.
साइबर सेल और अन्य टीमों ने भी इसमें काम शुरू किया. जिसके बाद लूट के आरोपियों के बारे में प्राथमिक सूचना मिली और कुछ ही घंटों में कंफर्मेशन भी हो गया. इसके बाद इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दो नाबालिगों को भी इस मामले में निरुद्ध किया था, जिन्हें बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया. उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शिवसागर कैथून मेन रोड निवासी 21 वर्षीय पवन कहार, बजरंग नगर कच्ची बस्ती बोरखेड़ा निवासी 21 वर्षीय कृष्णा और जय श्री विहार मकान नंबर 108 निवासी जितेंद्र सुमन शामिल है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों में से एक को कोटा शहर और दो को बारां जिले के अंता से गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें - Jodhpur Loot Case : हवाला कारोबारी से 6.50 लाख की लूट 45 लाख में बदली, मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार
लूट के बाद पैसे लेकर हो गए थे फरार - घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पैसों को बांट लिया और इसके बाद अलग-अलग इलाकों में फरार होने के लिए निकल गए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. इनमें से 2 लोगों को पहले दबोच लिया. जिनसे पूछताछ की गई और उन्होंने ही अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी दी. जिसके बाद सभी आरोपियों को इसमें पुलिस ने पकड़ लिया है.
पुलिस ने आरोपियों से लूट में प्रयुक्त चाकू, पाइप और बाइक को बरामद कर लिया है. उसके साथ ही लूट की आधी रकम भी पुलिस ने बरामद की. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही रिमांड पर लाया जाएगा. जिसमें लूट की शेष रकम के बारे में भी पूछताछ की जाएगी.
पूर्व कार्मिक पवन निकला मुख्य सूत्रधार - सीआई मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि इस पूरी घटना का सूत्रधार मुख्य आरोपी पवन कहार है. वह करीब 1 साल पहले से ही इस जगह से नौकरी छोड़ चुका था. वही इन सब लोगों को जानता था. उसी ने इन सब को तैयार किया और लूट की वारदात के लिए पूरी योजना बना ली. जिसमें उन्होंने वर्तमान कार्मिक जितेंद्र सुमन को भी शामिल कर लिया. पवन कहार को बीते दिनों अवैध शराब बेचने के मामले में भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.