ETV Bharat / state

कोटा में दिनदहाड़े चोरों ने दो मकान में किया हाथ साफ

कोटा में प्रताप कॉलोनी में चोरों ने दिनदिहाड़े दो मकान से 70 हजार रुपए का सामान चोरी करके फरार हो गए.

author img

By

Published : Jun 15, 2019, 4:21 PM IST

दिनदहाड़े चोरों ने दो मकान में किया हाथ साफ

कोटा. जिले के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके की प्रताप कॉलोनी के एक घर के बरामदे में लगी ट्यूबवेल की मोटर और निर्माणधीन मकान से कारीगरों के सामान चुराकर ले गए. गली में चहल-पहल होने के कारण चोर दो मकान से 70 हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ करके चंपत हो गए.

दिनदहाड़े चोरों ने दो मकान में किया हाथ साफ

निर्माणधाीन मकान में कारीगर जब काम करने के आया तो सामान चोरी का पता चला. सूचना लगने के बाद मकान मालिक नियाज भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाकर रेलवे कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.पीड़ित कारीगर फैजल के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इलाके में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है.

कोटा. जिले के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके की प्रताप कॉलोनी के एक घर के बरामदे में लगी ट्यूबवेल की मोटर और निर्माणधीन मकान से कारीगरों के सामान चुराकर ले गए. गली में चहल-पहल होने के कारण चोर दो मकान से 70 हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ करके चंपत हो गए.

दिनदहाड़े चोरों ने दो मकान में किया हाथ साफ

निर्माणधाीन मकान में कारीगर जब काम करने के आया तो सामान चोरी का पता चला. सूचना लगने के बाद मकान मालिक नियाज भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाकर रेलवे कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.पीड़ित कारीगर फैजल के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इलाके में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है.

Intro:-कोटा में रेलवे कॉलोनी थाना इलाके की प्रताप कॉलोनी में चोरो को धावा बोला और दो मकानो से 70 हजार रुपए का सामान चोरी करके फरार हो गए।
Body:इसमें चोरो ने एक मकान से घर के बरामदे में लगी हुई ट्यूबवेल की मोटर खोली और उसके बाद एक निर्माणधीन मकान से कारीगरो के सामान लेकर चुराए। गली में चहल-पहल होने के कारण चोरो दो मकानो में हाथ साफ करके चंपत हो लिए।निर्माणधाीन मकान में कारीगर जब काम करने के आया तो सामान चोरी का पता चला। सूचना लगने के बाद मकान मालिक नियाज भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाकर रेलवे कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Conclusion:पीडीत कारीगर फैजल के अनुसार पिछले कुछ दिनो से इलाके मे स्मैकचियो ने आंतक मचा रखा है और लगातार चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे है जो पुलिस गश्त की पोल भी खोल रहा है।

बाइट-फैजल,पीडीत कारीगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.