जोधपुर: बासनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को भरी दोपहर में गोली मारकर की गई सुभाष विश्नोई की हत्या के आरोपियों तक पुलिस अभी नहीं पहुंची है. सुभाष के चाचा चैनाराम ने इस हत्या के लिए जितेंद्र पुत्र पप्पाराम, पप्पाराम पुत्र पोकरराम, नेमीचंद पुत्र भीकाराम व दो अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने घटना के बाद जितेंद्र को दबोचने के लिए दबिश दी, तो पता चला कि वह गायब हो गया. थानाधिकारी शफिक अहमद का कहना है कि संभवत आपसी रंजिश में हुई इस हत्या में इस बार दूसरा परिवार सीधे तौर पर शामिल नहीं हुआ. उसने किसी ओर से सुपारी देकर हत्या करवाई है. डीसीपी राजर्षि वर्मा का कहना है कि हमारी टीमें हत्यारों की तलाश कर रही हैं. एक आरोपी की पहचान की गई है.
1970 में जोधपुर शहर बहुत छोटा था. तब डांगियावास थाना नहीं हुआ करता था. महामंदिर थाने का हलका वर्तमान डांगियावास तक लगता था. इसी क्षेत्र के गांव खेडी सालवा में चतुराराम व थानाराम के परिवार पड़ोसी थे. सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन जमीनी विवाद हुआ तो बात हाथापाई हो गई. थानाराम ने लाठी से चतुराराम पर वार किया, तो उसकी मौत हो गई. जिसके फलस्वरूप थानाराम जेल भी गया. इस घटना के 23 साल बाद 1993 में जन्मे अनिल लेगा को जब पता चला कि उसके दादा का हत्यारा बाहर घूम रहा है, तो उसने ठान लिया कि वह बदला लेगा. जिसके चलते 48 साल बाद 25 साल की उम्र में 15 अगस्त, 2018 को अनिल ने अपने दादा के हत्यारे थानाराम की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों परिवार एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए. यह इस रंजिश में दूसरी हत्या थी.
पढ़ें: मौत का बदला मौत: 54 साल से चली आ रही दुश्मनी में अब हुई चौथी हत्या, सरेराह मारी गोली
6 साल बाद मौका मिलते ही अनिल को मारा: थानाराम की हत्या के बाद उसके बेटों और पोतों ने इसे मूंछ का सवाल बना लिया कि हम भी दादा की मौत का बदला लेंगे. अनिल लेगा पुत्र पप्पाराम को पुलिस ने जेल भिजवा दिया. लेकिन थानाराम के परिवार वाले हमेशा मौके की तलाश में रहते थे. जमानत पर आए अनिल ने गांव खेड़ी आना ही छोड़ दिया. वह जोधपुर में ही रहता था. 18 जनवरी, 2024 को जब अनिल अपने मित्र सुनील लोल की शादी सभा में गांव आया, तो वहां पर थानाराम के परिवार के लोग भी थे. अनिल की गाड़ी के सामने थानाराम के पौते विष्णु विश्नोई व नाबालिग सुभाष विश्नोई ने गाड़ी लगा दी. अनिल जब नीचे उतरा, तो विष्णु ने उसकी कनपटी में गोली मार दी. अनिल के भाई जितेंद्र पुत्र पप्पाराम ने विष्णु और सुभाष मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने 19 साल के विष्णु को जेल और नाबालिग भाई सुभाष को बाल सुधार गृह भेजा था. यह तीसरी मौत थी.
पढ़ें: झालावाड़ में पुरानी रंजिश में युवक पर फायरिंग, आरोपी फरार - firing in Jhalawar
एक भाई की हत्या, दूसरे की जेल शिफ्टिंग: करीब दो माह पहले सुभाष को बाल सुधार गृह से जमानत मिल गई थी. उसके बाद उसके भाई विष्णु को दूसरी जेल भेज दिया गया. अंदेशा था कि कहीं उस पर कोई हमला नहीं हो जाए. लेकिन इस बीच जब सुभाष आराम से घूमने फिरने लगा, तो रंजिश वाले परिवार ने उस पर नजर रखना शुरू कर दी. सुभाष विश्नोई ने नशे का काम शुरू कर दिया. वह एमडी बेचने लगा.
हाल ही में सोशल मीडिया पर उसकी अनिल मदानी नाम के युवक से दोस्ती हुई. तो उसने ड्रग्स मांगी, तो मंगलवार को सुभाष ने बासनी के सांगरिया फांटा क्षेत्र में अपने चाचा के घर के पास उनको बुलाया. घटना के सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि दो युवक उससे बात कर रहे थे. एक ने रुपए देने के बहाने जेब में हाथ डाला ओर ताबड़तोड़ 5 गोलियां दाग दी. जिससे सुभाष वहीं ढेर हो गया. उसकी जेब से पुलिस को एमडी ड्रग्स मिली है. यह चौथी मौत थी.
पढ़ें: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, दोनों पक्ष के 3 लोग घायल - Firing in Dholpur
पुलिस को जितेंद्र की तलाश: 1970 में मारे गए चतुराराम के पोते जितेंद्र की पुलिस तलाश कर रही है. अपने भाई अनिल की मौत के बाद जितेंद्र ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. ऐसे में पुलिस को अंदाजा था कि वह कुछ नहीं करेगा. क्योंकि उसकी आपराधिक पृष्टभूमि नहीं थी. लेकिन सुभाष की हत्या के बाद जब मंगलवार को जब पुलिस ने महादेव नगर स्थित उसके घर पर जाकर दबिश दी, तो वहां कोई नहीं मिला. सब गायब हो गए. ऐसे में पुलिस को उसकी अब तलाश है. उसके या हत्यारे के पकड़ में आने से ही मामले का पूरा खुलासा होगा.