कोटा. छात्रसंघ चुनाव के चलते नामांकन वापसी के बाद जिले के 9 संस्थानों में कुल 78 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हैं. कोटा विश्वविद्यालय और 4 कॉलेजों में अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला है. जबकि चार कॉलेजों में त्रिकोणीय संघर्ष और गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में पांच छात्र नेताओं के बीच अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला होगा.
पढ़ें- बीकानेरः सरकार के खिलाफ बीजेपी का विरोध, आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग
छात्रसंघ चुनाव में जिले भर के कॉलेजों में अध्यक्ष पद पर 24, उपाध्यक्ष पद पर 18, महासचिव पद पर 19 और संयुक्त सचिव पद पर 17 स्टूडेंट लीडरों के बीच मुकाबला होगा. कोटा विश्वविद्यालय की बात की जाए तो वहां पर सीधा मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की गुंजन झाला और निर्दलीय विक्रम कुमार नागर के बीच है.
संभाग के सबसे बड़े कॉलेज राजकीय कला महाविद्यालय में पांच छात्र नेताओं के बीच अध्यक्ष पद पर मुकाबला जिनमें एबीवीपी के रोहित कुमार, संयुक्त मोर्चा के नवनीत कुमार चौधरी, निर्दलीय अमित चौधरी, राजकुमार मीणा व सुरेंद्र कुमार गोचर हैं.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: जोधपुर में अनुच्छेद 370 को लेकर वोट मांग रहे ABVP प्रत्याशी
इसी तरह से राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के नीरज कुमार, संयुक्त मोर्चा के विनय राज और निर्दलीय हरि ओम गोचर के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है. साथ ही राजकीय कॉमर्स कॉलेज में एबीवीपी के पुलकित गहलोत, एनएसयूआई के भव्य पोरवाल व निर्दलीय गौरव शर्मा अध्यक्ष पद के लिए मैदान में है.
पढ़ें- धौलपुरः चलती ट्रेन से गिरा युवक...गंभीर रूप से घायल
जेडीबी गर्ल्स आर्ट्स कॉलेज में एबीवीपी की प्रेरणा जायसवाल का मुकाबला एनएसयूआई की राशि हाड़ा से है. तो वहीं जेडीबी साइंस कॉलेज में एबीवीपी के रंजना जांगिड़ का मुकाबला निर्दलीय चेतना शर्मा से होगा. जेडीबी कॉमर्स कॉलेज में एबीवीपी की प्राची शर्मा का मुकाबला निर्दलीय सोनाली गोस्वामी से है.
इसी तरह से गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय दुर्लभ चौहान, हरिओम मीणा, प्रिया तोमर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. तो वहीं संस्कृत कॉलेज में एबीवीपी के यीशु गौतम का मुकाबला शुभम कुमार शर्मा से होगा.