कोटा. जिले के आरकेपुरम थाना इलाके में चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने बारिश और बिजली गुल होने से रात के अंधेरे का फायदा उठा कर एक मोबाइल शॉप को अपना निशाना बना लिया. जिसमें से 24 मोबाइल, एक लैपटॉप और एक हजार रुपए लेकर फरार हो गए. बहरहाल, इन सामानों की कीमत 1.75 लाख रुपए बताई जा रही है.
जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं. जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. वहीं, पुलिस के खिलाफ लोगों की नाराजगी भी है. दरअसल, जिले के आरकेपुरम थाना इलाके में चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने बारिश और बिजली गुल होने से रात के अंधेरे का फायदा उठा कर एक मोबाइल शॉप को अपना निशाना बना लिया. जिसमें से 24 मोबाइल, एक लैपटॉप और एक हजार रुपए लेकर फरार हो गए. बहरहाल, इन सामानों की कीमत 1.75 लाख रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नयागांव में चोरी की यह दूसरी घटना है. ऐसे ही छः महीने पहले एक इलोक्ट्रॉनिक्स के शो रूम में इसी तरह सेंध लगाकर एलईडी और मोबाइल चोरी हो गए थे, जिसे पुलिस आज तक नहीं खोज पाई.
वहीं, दुकान मालिक ने बताया कि जब वो सुबह दुकान खोला तो सामान इधर उधर फैला हुआ था. जब साइड में देखा तो दुकान में बड़ा सा होल दिखा. उसने बताया कि रेक में रखे करीब 24मोबाइल, लैपटॉप और गल्ले में रखे एक हजार रुपए गायब मिले, तो तुरंत आरकेपुरम थाना पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की वारदात स्थल का जायजा लिया. हालांकि, दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे, लेकिन बारिश के कारण बिजली गुल होने से वह काम नहीं कर रहे थे. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.