ETV Bharat / state

Special : पंचायत चुनाव से पहले दूर की पानी की समस्या...ग्रामीणों ने बना दिया सरपंच - रामगंजमंडी पानी समस्या

रामगंजमंडी की लक्ष्मीपुरा पंचायत के लोग कई सालों से पानी की समस्या से परेशान थे. गुमान सिंह नाम के एक शख्स ने पहल की और निजी पैसों से पानी की समस्या को दूर किया तो गांव वालों ने उसे सरपंच बना दिया.

ramganjmandi news, water problem, पानी की समस्या, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020
चुनाव से पहले ही पानी की समस्या दूर
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 7:42 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की लक्ष्मीपूरा पंचायत में पिछले कई सालों से पानी की समस्या थी. महिलाएं पानी भरने के लिये सरकारी नलों के भरोसे अपने नंबर का इंतजार करती नजर आती थीं. इस बार पंचायत चुनाव से पहले ही एक व्यक्ति की पहल ने गांव में पानी की समस्या को काफी हद तक दूर कर दिया.

चुनाव से पहले ही पानी की समस्या दूर

इस ग्राम पंचायत में कुल मतदाता 2 हजार 610 हैं, जिनमें 1 हजार 374 पुरुष और 1 हजार 236 महिला मतदाता हैं. हर बार सरपंच चुनाव पर ग्रामीणों ने अपनी पानी की समस्या को उम्मीदवारों के सामने रखा, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई. जिसके बाद गुमान सिंह ने पंचायत चुनाव से पहले ही अपने निजी पैसों से गांव में ट्यूबेल सहित पानी की 50 टंकियां हर वार्ड और चौराहों पर लगवा दीं.

ramganjmandi news, water problem, पानी की समस्या, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020
गांव में लगाई गई पानी टंकी

अब इस गांव में पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो गई है. जिसके बाद गांव वालों ने अपनी उम्मीदों पर खरे उतरने पर गुमान सिंह को भारी मतों से विजयी बना दिया.

ramganjmandi news, water problem, पानी की समस्या, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020
ग्रामीण पहले दूर से लाते थे पानी

यह भी पढ़ें. स्पेशल: खेल से खिलवाड़...मिट्टी में खिलाते हैं और उम्मीद सोने का पदक लाएं

ग्रामीण युवक रवि कुमावत का कहना है, कि सरपंच चुनाव से पहले गुमान सिंह ने पंचायत के हर वार्ड और चौराहे पर पानी की टंकियां लगवा दीं. पानी भरने के ट्यूबेल भी खुदवा दिए. ईटीवी भारत ने लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत सरपंच गुमान सिंह से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया, कि ''मैं पिछले 15 सालों से इस पंचायत में उपसरपंच के पद पर रहा. उस समय पानी की समस्या पर काम नहीं कर पाया. जैसे ही क्षेत्र में बनने वाली हाईवे सड़क पर मेरी जमीन आई तो उसके 5 करोड़ मिले.

यह भी पढ़ें. Special: घर और घूंघट छोड़ महिलाएं खुद के लिए बना रहीं रोजगार का रास्ता

जिसके बाद गांव में सामाजिक सरोकार के तहत पंचायत में तकरीब 50 पानी की टंकियां लगवाईं. जिसमें तकरीबन 10 लाख रुपए का खर्च आया, जो निजी तौर पर किया गया. साथ ही ट्यूबेल भी खुदवाया.''

ग्रामीण महिलाओं का कहना है, कि पंचायत में पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो गई, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है. महिलाओं की मांग है, कि घर-घर में पानी सप्लाई के लिए नल कनेक्शन लगवाए जाएं.

गुमान सिंह का कहना है, कि ग्रामीणों ने मुझ पर विश्वास जताकर सरपंच बनाया है. अब इस पंचायत में पानी की समस्या को पूरी तरह दूर करने के लिए विधायक से बात कर घर-घर नल कनेक्शन पहुंचाने का कार्य भी पूरा करूंगा.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की लक्ष्मीपूरा पंचायत में पिछले कई सालों से पानी की समस्या थी. महिलाएं पानी भरने के लिये सरकारी नलों के भरोसे अपने नंबर का इंतजार करती नजर आती थीं. इस बार पंचायत चुनाव से पहले ही एक व्यक्ति की पहल ने गांव में पानी की समस्या को काफी हद तक दूर कर दिया.

चुनाव से पहले ही पानी की समस्या दूर

इस ग्राम पंचायत में कुल मतदाता 2 हजार 610 हैं, जिनमें 1 हजार 374 पुरुष और 1 हजार 236 महिला मतदाता हैं. हर बार सरपंच चुनाव पर ग्रामीणों ने अपनी पानी की समस्या को उम्मीदवारों के सामने रखा, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई. जिसके बाद गुमान सिंह ने पंचायत चुनाव से पहले ही अपने निजी पैसों से गांव में ट्यूबेल सहित पानी की 50 टंकियां हर वार्ड और चौराहों पर लगवा दीं.

ramganjmandi news, water problem, पानी की समस्या, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020
गांव में लगाई गई पानी टंकी

अब इस गांव में पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो गई है. जिसके बाद गांव वालों ने अपनी उम्मीदों पर खरे उतरने पर गुमान सिंह को भारी मतों से विजयी बना दिया.

ramganjmandi news, water problem, पानी की समस्या, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020
ग्रामीण पहले दूर से लाते थे पानी

यह भी पढ़ें. स्पेशल: खेल से खिलवाड़...मिट्टी में खिलाते हैं और उम्मीद सोने का पदक लाएं

ग्रामीण युवक रवि कुमावत का कहना है, कि सरपंच चुनाव से पहले गुमान सिंह ने पंचायत के हर वार्ड और चौराहे पर पानी की टंकियां लगवा दीं. पानी भरने के ट्यूबेल भी खुदवा दिए. ईटीवी भारत ने लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत सरपंच गुमान सिंह से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया, कि ''मैं पिछले 15 सालों से इस पंचायत में उपसरपंच के पद पर रहा. उस समय पानी की समस्या पर काम नहीं कर पाया. जैसे ही क्षेत्र में बनने वाली हाईवे सड़क पर मेरी जमीन आई तो उसके 5 करोड़ मिले.

यह भी पढ़ें. Special: घर और घूंघट छोड़ महिलाएं खुद के लिए बना रहीं रोजगार का रास्ता

जिसके बाद गांव में सामाजिक सरोकार के तहत पंचायत में तकरीब 50 पानी की टंकियां लगवाईं. जिसमें तकरीबन 10 लाख रुपए का खर्च आया, जो निजी तौर पर किया गया. साथ ही ट्यूबेल भी खुदवाया.''

ग्रामीण महिलाओं का कहना है, कि पंचायत में पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो गई, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है. महिलाओं की मांग है, कि घर-घर में पानी सप्लाई के लिए नल कनेक्शन लगवाए जाएं.

गुमान सिंह का कहना है, कि ग्रामीणों ने मुझ पर विश्वास जताकर सरपंच बनाया है. अब इस पंचायत में पानी की समस्या को पूरी तरह दूर करने के लिए विधायक से बात कर घर-घर नल कनेक्शन पहुंचाने का कार्य भी पूरा करूंगा.

Intro:इस बार सरपंच चुनाव पर ग्रामीणों ने अपने गांव की पानी समस्या निजी पैसों से हल करने वाले गुमानसिंह को बना दिया गांव का मुखिया। सरपंच ने पंचायत सरपंच चुनाव से पहले ही  सभी गांव में अपने निजी पैसों से गांव में ट्यूबेल सहित पानी की 50 टंकिया हर वार्ड व चौराहों लगवा दी। Body:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड की लष्मीपुरा पंचायत जहा पानी की समस्या पिछले कई सालों से चलती आ रही है महिलाएं पानी भरने के लिये सरकारी नलो के भरोसे अपने नम्बर का इंतजार करती नजर आती थी। इस बार पंचायत सरपंच चुनाव ने गांव वालों की पानी समस्या काफी हद तक पूरी हो गई । आपको बता दे कि इस ग्राम पंचायत में टोटल मतदाता 2610 है जिनमे 1374 पुरूष व 1236 महिला मतदाता है। हर बार सरपंच चुनाव पर ग्रामीणों ने अपनी पानी की समस्या को उम्मीदवारों के सामने रखी लेकिन पूरी नही हुई । तो गुमानसिंह सरपंच ने पंचायत सरपंच चुनाव से पहले ही  सभी गांव में अपने निजी पैसों से गांव में ट्यूबेल सहित पानी की 50 टंकिया हर वार्ड व चौराहों लगवा दी। अब इस गांव में पानी की समस्या काफी हद तक पूरी हो गई तो गांव वालों ने अपनी उम्मीदों पर खरे उतरने पर गुमानसिंह को भारी मतों से विजय बना दिया। वही ग्रामीण महिला कांतिबाई,कृष्णाबाई, संजुबाई, व शन्नूबाई का अब यह कहना है कि पंचायत में पानी की समस्या काफी हद तक पूरी हो गई लेकिन यह पानी की समस्या का स्थाई समाधान नही है ।वही घर घर पानी सप्लाई के लिए नल कनेक्शन लगवाए जाए । वही ग्रामीण युवक रवि कुमावत का कहना है कि सरपंच चुनाव से पहले गुमानसिंह ने पानी की समस्या को दूर करने के लिये पंचायत के हर वार्ड व चोराहे पर पानी की टंकिया लगवा दी ।व उनको भरने के ट्यूबेल भी खुदवा दी ।वही ईटीवी भारत ने लष्मीपुरा ग्राम पंचायत सरपंच गुमानसिंह से हकीकत को जानो तो उन्होंने बताया कि में पिछले 15 सालों से इस पंचायत में उपसरपंच पड़ पर रहा हु लेकिन उस समय यह कार्य नही करवा पाया । ओर जैसी ही क्षेत्र में बनने वाली हाइवे सड़क पर मेरी जमीन आई तो उसके 5 करोड़ मुझे मीले । और गांव की सबसे बड़ी समस्या पानी की जिसको मेने सरपंच चुनाव से पहले ही सामाजिक सरोकार के तहत पंचायत में तकरीब 50 पानी की टंकिया रखवाई गई जिसमे तकरीबन 10 लाख रुपये का खर्च आया जो निजी तौर पर किया गया।साथ ही ट्यूबेल भी खुदवाई गई । अब इस पंचायत में पानी की समस्या पूरी तरह दूर हो गई ।लेकिन अब ग्रामीणों ने मुझपर विस्वास जताकर सरपंच बनाया है तो विधायक से बात कर घर घर नल कनेक्शन पहुचाने का कार्य भी पूरा करूँगा। Conclusion:सरपंच चुनाव से पहले गुमानसिंह ने लष्मीपुरा पंचायत की पानी की समस्या को दूर करने के लिये पंचायत के हर वार्ड व चोराहे पर पानी की टंकिया लगवा दी ।व उनको भरने के ट्यूबेल भी खुदवा दी । वही ग्रामीणों ने गुमानसिंह को ही बना दिया गांव का सरपंच।
बाईट- ग्रामीण महिला शन्नूबाई
बाईट-ग्रामीण महिला कृष्णाबाई
बाईट-ग्रामीण महिला कांतिबाई
बाईट-ग्रामीण महिला संजुबाई
बाईट-ग्रामीण रवि कुमावत
बाईट- लष्मीपुरा ग्राम पंचायत सरपंच गुमानसिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.