रामगंजमंडी (कोटा). जिले की लक्ष्मीपूरा पंचायत में पिछले कई सालों से पानी की समस्या थी. महिलाएं पानी भरने के लिये सरकारी नलों के भरोसे अपने नंबर का इंतजार करती नजर आती थीं. इस बार पंचायत चुनाव से पहले ही एक व्यक्ति की पहल ने गांव में पानी की समस्या को काफी हद तक दूर कर दिया.
इस ग्राम पंचायत में कुल मतदाता 2 हजार 610 हैं, जिनमें 1 हजार 374 पुरुष और 1 हजार 236 महिला मतदाता हैं. हर बार सरपंच चुनाव पर ग्रामीणों ने अपनी पानी की समस्या को उम्मीदवारों के सामने रखा, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई. जिसके बाद गुमान सिंह ने पंचायत चुनाव से पहले ही अपने निजी पैसों से गांव में ट्यूबेल सहित पानी की 50 टंकियां हर वार्ड और चौराहों पर लगवा दीं.
अब इस गांव में पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो गई है. जिसके बाद गांव वालों ने अपनी उम्मीदों पर खरे उतरने पर गुमान सिंह को भारी मतों से विजयी बना दिया.
यह भी पढ़ें. स्पेशल: खेल से खिलवाड़...मिट्टी में खिलाते हैं और उम्मीद सोने का पदक लाएं
ग्रामीण युवक रवि कुमावत का कहना है, कि सरपंच चुनाव से पहले गुमान सिंह ने पंचायत के हर वार्ड और चौराहे पर पानी की टंकियां लगवा दीं. पानी भरने के ट्यूबेल भी खुदवा दिए. ईटीवी भारत ने लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत सरपंच गुमान सिंह से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया, कि ''मैं पिछले 15 सालों से इस पंचायत में उपसरपंच के पद पर रहा. उस समय पानी की समस्या पर काम नहीं कर पाया. जैसे ही क्षेत्र में बनने वाली हाईवे सड़क पर मेरी जमीन आई तो उसके 5 करोड़ मिले.
यह भी पढ़ें. Special: घर और घूंघट छोड़ महिलाएं खुद के लिए बना रहीं रोजगार का रास्ता
जिसके बाद गांव में सामाजिक सरोकार के तहत पंचायत में तकरीब 50 पानी की टंकियां लगवाईं. जिसमें तकरीबन 10 लाख रुपए का खर्च आया, जो निजी तौर पर किया गया. साथ ही ट्यूबेल भी खुदवाया.''
ग्रामीण महिलाओं का कहना है, कि पंचायत में पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो गई, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है. महिलाओं की मांग है, कि घर-घर में पानी सप्लाई के लिए नल कनेक्शन लगवाए जाएं.
गुमान सिंह का कहना है, कि ग्रामीणों ने मुझ पर विश्वास जताकर सरपंच बनाया है. अब इस पंचायत में पानी की समस्या को पूरी तरह दूर करने के लिए विधायक से बात कर घर-घर नल कनेक्शन पहुंचाने का कार्य भी पूरा करूंगा.