कोटा. शाहबाद तहसील क्षेत्र के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव हथवारी में खेत पर काम कर रहे युवक बृजमोहन की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.
ए.एस आई महावीर प्रसाद भार्गव ने बताया कि परिवादी जसराम सहरिया द्वारा रिपोर्ट पेश की गई थी. जिसमें बताया कि बृजमोहन सहरिया खेत पर काम कर रहा था. तभी कुछ अज्ञात कारणों के चलते युवक की मौत हो गई. जिसका मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं पोस्टमार्टमशव करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है.
यह भी पढ़े: IPPB: 'कौन बनेगा बाहुबली' में भीलवाड़ा देशभर में नंबर वन
पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है. मृतक के परिजनों ने तहसील परिसर में खेत के मालिक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और खेत मालिक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग भी की. मृतक के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि खेत के मालिक नें ही मृतक को मारा है. उन्होनें यह मांग की है कि प्रेम नारायण के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए.