ETV Bharat / state

कोटा: तेज हवाओं के साथ हुई बरसात, सालों पुराने पेड़ धराशाई - रामगंजमंडी कोटा न्यूज़

कोटा के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को तेज हवाओं के साथ बारिश होने से कई पेड़ धराशाई हो गए और बिजली के खंभे भी गिर गए. वहीं, खैराबाद में फलोदी माता मंदिर के सिंह द्वार पर बिजली गिर गई. हालांकि, गनीमत ये रही कि कोई भी आकशीय बिजली की चपेट में नहीं आया.

रामगंजमंडी कोटा न्यूज़, Strong winds with rain
कोटा के रामगंजमंडी में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, आकाशीय बिजली भी गिरी
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:07 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को तेज हवाओं के साथ बारिश होने से काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान उपखंड क्षेत्र में कई पुराने पेड़ भी धराशाई हो गए. साथ ही बिजली के खंभे भी गिर गए. इससे कई गांवों में रात भर बिजली तक गुल रही. बिजली व्यवस्था शनिवार दोपहर तक सुचारू की जा सकी.

कोटा के रामगंजमंडी में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, आकाशीय बिजली भी गिरी

पढ़ें: राजस्थान ब्यूरोक्रेसी पर सर्जरी जारी, 2 IAS और 9 RPS के तबादले

वहीं, शुक्रवार रात को खैराबाद में तेज हवाओं और बारिश के साथ आकशीय बिजली भी कड़क रही थी. इस बीच कड़ाके की आवाज के साथ अचानक बिजली फलोदी माता मंदिर के मुख्य द्वार (सिंह द्वार) पर गिर गई. फलोदी माता मंदिर के सिंह द्वार पर आकाशीय बिजली गिरने से मुख्य द्वार के ऊपर की छतरी छतिग्रस्त हो गई और छज्जे टूट कर नीचे गिर गए. बता दें कि खैराबाद पंचायत में मेड़तवाल समाज की कुलदेवी फलोदी माता का ये मंदिर देश में एकमात्र मंदिर है.

वहीं, आकशीय बिजली गिरने के दौरान आस-पास के कई लोग दहशत में आ गए थे. हालांकि, गनीमत ये रही कि कोई भी आकशीय बिजली की चपेट में नहीं आया. तेज बारिश और रात का वक्त होने के चलते कोई फलोदी माता मंदिर के सिंह द्वार के आस-पास नहीं था. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

पढ़ें: जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा

मंदिर निर्माण कार्य के इंजीनियर मनीष गुप्ता ने बताया कि रात करीब 9:45 बजे अचानक तेज आवाज के साथ आकशीय बिजली गिरने से सिंह द्वार के ऊपर के छज्जे टूटकर नीचे गिर गए. वहीं, द्वार के बीच में लगी छतरी भी क्षतिग्रस्त हुई है.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को तेज हवाओं के साथ बारिश होने से काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान उपखंड क्षेत्र में कई पुराने पेड़ भी धराशाई हो गए. साथ ही बिजली के खंभे भी गिर गए. इससे कई गांवों में रात भर बिजली तक गुल रही. बिजली व्यवस्था शनिवार दोपहर तक सुचारू की जा सकी.

कोटा के रामगंजमंडी में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, आकाशीय बिजली भी गिरी

पढ़ें: राजस्थान ब्यूरोक्रेसी पर सर्जरी जारी, 2 IAS और 9 RPS के तबादले

वहीं, शुक्रवार रात को खैराबाद में तेज हवाओं और बारिश के साथ आकशीय बिजली भी कड़क रही थी. इस बीच कड़ाके की आवाज के साथ अचानक बिजली फलोदी माता मंदिर के मुख्य द्वार (सिंह द्वार) पर गिर गई. फलोदी माता मंदिर के सिंह द्वार पर आकाशीय बिजली गिरने से मुख्य द्वार के ऊपर की छतरी छतिग्रस्त हो गई और छज्जे टूट कर नीचे गिर गए. बता दें कि खैराबाद पंचायत में मेड़तवाल समाज की कुलदेवी फलोदी माता का ये मंदिर देश में एकमात्र मंदिर है.

वहीं, आकशीय बिजली गिरने के दौरान आस-पास के कई लोग दहशत में आ गए थे. हालांकि, गनीमत ये रही कि कोई भी आकशीय बिजली की चपेट में नहीं आया. तेज बारिश और रात का वक्त होने के चलते कोई फलोदी माता मंदिर के सिंह द्वार के आस-पास नहीं था. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

पढ़ें: जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा

मंदिर निर्माण कार्य के इंजीनियर मनीष गुप्ता ने बताया कि रात करीब 9:45 बजे अचानक तेज आवाज के साथ आकशीय बिजली गिरने से सिंह द्वार के ऊपर के छज्जे टूटकर नीचे गिर गए. वहीं, द्वार के बीच में लगी छतरी भी क्षतिग्रस्त हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.