ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ने सुखजिंदर सिंह रंधावा पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए ली न्यायालय की शरण

भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने न्यायालय के जरिए राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए न्यायालय की शरण ली है. यहां जानिए पूरा मामला...

Madan Dilawar and Randhawa
मदन दिलावर और रंधावा...
author img

By

Published : May 3, 2023, 12:19 PM IST

Updated : May 3, 2023, 12:52 PM IST

कोटा. अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने न्यायालय के जरिए राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए न्यायालय की शरण ली है. बुधवार को उनके एडवोकेट मनोज पुरी ने इस संबंध में इस्तगासा कोटा के एसीजेएम कोर्ट संख्या 6 में में पेश किया है. जिस पर न्यायाधीश ने नौ मई को सुनवाई के लिए तिथि निश्चित की है.

इस मामले में विधायक दिलावर की ओर से पेश किए गए इस इस्तगासा में बताया गया है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रंधावा ने हेट स्पीच दी है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत मुकदमा दर्ज करवाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की है. एडवोकेट मनोज पुरी ने बताया कि उनके मुवक्किल विधायक दिलावर की तरफ से आज एक इस्तगासा उन्होंने पेश किया है. जिसमें बताया है कि जयपुर में कांग्रेस पार्टी का एक प्रदर्शन आयोजित हुआ था. यह प्रदर्शन उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर था. इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भाषण देते प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा था कि 'मोदी को खत्म करना होगा'.

पढ़ें : Jaipur Congress Conference: भाजपा पर बरसे रंधावा, बोले-मोदी सरकार को बताएंगे कितनी मजबूत है कांग्रेस

दिलावर ने महावीर नगर थाने में जाकर भी मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था. न्यायालय में पेश किए इस्तगासे में दिलावर की तरफ से आरोप लगाया है कि रंधावा ने प्रधानमंत्री मोदी की हत्या के लिए कांग्रेस जनों को उकसाया है. यह इस भाषण को सुनकर कोई भी व्यक्ति उकसावे में आकर प्रधानमंत्री मोदी की हत्या कर सकता है. यह बीजेपी और कांग्रेस के लोगों को लड़ाने का एक तरीका है. इसके चलते जनता में द्वेष फैलाया गया है. यह हेट स्पीच भी है.

इधर, दिलावर ने सीआईडी सीबी से मांगी मोहलत : दूसरी तरफ मदन दिलावर के खिलाफ नगर पालिका रामगंजमंडी के सचिव सत्यनारायण की तरफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिसमें महंगाई राहत के में जाकर हंगामा करना और कैम्प में कार्य को रुकवा देने के आरोप लगे थे. इसके साथ ही राजकार्य में बाधा का मुकदमा हुआ था. जिस पर जांच सीआईडी सीबी कर रही है. इस मामले में मदन दिलावर को सीआईडी सीबी ने पूछताछ के लिए भी बुलाया है, लेकिन दिलावर ने आवश्यक काम होने के चलते बाद में सुनवाई के लिए मोहलत मांगी है. साथ ही कहा है कि भी अपने बयान और पूछताछ के लिए बाद में आएंगे.

कोटा. अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने न्यायालय के जरिए राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए न्यायालय की शरण ली है. बुधवार को उनके एडवोकेट मनोज पुरी ने इस संबंध में इस्तगासा कोटा के एसीजेएम कोर्ट संख्या 6 में में पेश किया है. जिस पर न्यायाधीश ने नौ मई को सुनवाई के लिए तिथि निश्चित की है.

इस मामले में विधायक दिलावर की ओर से पेश किए गए इस इस्तगासा में बताया गया है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रंधावा ने हेट स्पीच दी है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत मुकदमा दर्ज करवाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की है. एडवोकेट मनोज पुरी ने बताया कि उनके मुवक्किल विधायक दिलावर की तरफ से आज एक इस्तगासा उन्होंने पेश किया है. जिसमें बताया है कि जयपुर में कांग्रेस पार्टी का एक प्रदर्शन आयोजित हुआ था. यह प्रदर्शन उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर था. इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भाषण देते प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा था कि 'मोदी को खत्म करना होगा'.

पढ़ें : Jaipur Congress Conference: भाजपा पर बरसे रंधावा, बोले-मोदी सरकार को बताएंगे कितनी मजबूत है कांग्रेस

दिलावर ने महावीर नगर थाने में जाकर भी मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था. न्यायालय में पेश किए इस्तगासे में दिलावर की तरफ से आरोप लगाया है कि रंधावा ने प्रधानमंत्री मोदी की हत्या के लिए कांग्रेस जनों को उकसाया है. यह इस भाषण को सुनकर कोई भी व्यक्ति उकसावे में आकर प्रधानमंत्री मोदी की हत्या कर सकता है. यह बीजेपी और कांग्रेस के लोगों को लड़ाने का एक तरीका है. इसके चलते जनता में द्वेष फैलाया गया है. यह हेट स्पीच भी है.

इधर, दिलावर ने सीआईडी सीबी से मांगी मोहलत : दूसरी तरफ मदन दिलावर के खिलाफ नगर पालिका रामगंजमंडी के सचिव सत्यनारायण की तरफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिसमें महंगाई राहत के में जाकर हंगामा करना और कैम्प में कार्य को रुकवा देने के आरोप लगे थे. इसके साथ ही राजकार्य में बाधा का मुकदमा हुआ था. जिस पर जांच सीआईडी सीबी कर रही है. इस मामले में मदन दिलावर को सीआईडी सीबी ने पूछताछ के लिए भी बुलाया है, लेकिन दिलावर ने आवश्यक काम होने के चलते बाद में सुनवाई के लिए मोहलत मांगी है. साथ ही कहा है कि भी अपने बयान और पूछताछ के लिए बाद में आएंगे.

Last Updated : May 3, 2023, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.