ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी: कोटा में सितंबर महीने में हुई बारिश ने तोड़ा 37 साल का रिकॉर्ड

कोटा में सितंबर माह में हुई बारिश ने 37 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. पूरे मानसून सीजन की बात की जाए तो अब तक 15 से 5 एमएम बारिश हो चुकी है.

heavy rain fall in kota, कोटा में भारी बारिश, कोटा में रिकार्ड तोड़ बारिश, Record breaking rain in Kota
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 2:08 PM IST

कोटा. शहर में इस साल सितंबर में हुई बरसात ने 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अमूमन सितंबर के अंत में बरसात नहीं होती है. लेकिन इस साल बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण ऊपरी हवा उनमें निम्न दबाव बनने और इसके मध्य प्रदेश और राजस्थान में सक्रियता के कारण लगातार पानी बरस रहा है.

कोटा में हुई बारिश मे तोड़े 37 साल के रिकार्ड

बता दें कि 1 से 27 सितंबर रात 8 बजे तक 309 एमएम पानी बरस चुका है. इससे पहले साल 1982 में सितंबर में करीब 175 एमएम बरसात दर्ज की गई थी. इस साल अगर 2000 के बाद के आकड़ों पर नजर डाली जाए तो सितंबर में बारिश का आंकड़ा मात्र एक बार ही डेढ़ सौ से अधिक पहुंचा है. साल 2006 में 170 एमएम बारिश दर्ज की गई थी.

पढ़ेंः प्रदेश के 7 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

वहीं पूरे मानसून सीजन की बात की जाए तो अब तक 15 से 5 एमएम बारिश हो चुकी है. जो कि औसत बरसात से 865 एमएम अधिक है. इधर शनिवार को भी बरसात का दौर जारी रहा. सुबह 9 बजे के करीब तेज बारिश हुई इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही. शहर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम 25.2 डिग्री रहा.

पढ़ेंः प्रस्तावित इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन कौंसिल को लेकर CS ने ली बैठक

जानते है कब कितनी हुई बारिश-

  • मानसून के 87 दिनों में से 55 दिन शहर में हुई बारिश
  • जुलाई माह में मानसून29 दिन रहा,और16 दिन बारिश हुई
  • अगस्त माह में, मानसून31 दिन रहा और26 दिन बारिश हुई
  • सितंबर माह में, मानसून31 दिन रहा, ओर13 दिन बारिश हुई
  • 30 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान है

कोटा. शहर में इस साल सितंबर में हुई बरसात ने 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अमूमन सितंबर के अंत में बरसात नहीं होती है. लेकिन इस साल बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण ऊपरी हवा उनमें निम्न दबाव बनने और इसके मध्य प्रदेश और राजस्थान में सक्रियता के कारण लगातार पानी बरस रहा है.

कोटा में हुई बारिश मे तोड़े 37 साल के रिकार्ड

बता दें कि 1 से 27 सितंबर रात 8 बजे तक 309 एमएम पानी बरस चुका है. इससे पहले साल 1982 में सितंबर में करीब 175 एमएम बरसात दर्ज की गई थी. इस साल अगर 2000 के बाद के आकड़ों पर नजर डाली जाए तो सितंबर में बारिश का आंकड़ा मात्र एक बार ही डेढ़ सौ से अधिक पहुंचा है. साल 2006 में 170 एमएम बारिश दर्ज की गई थी.

पढ़ेंः प्रदेश के 7 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

वहीं पूरे मानसून सीजन की बात की जाए तो अब तक 15 से 5 एमएम बारिश हो चुकी है. जो कि औसत बरसात से 865 एमएम अधिक है. इधर शनिवार को भी बरसात का दौर जारी रहा. सुबह 9 बजे के करीब तेज बारिश हुई इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही. शहर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम 25.2 डिग्री रहा.

पढ़ेंः प्रस्तावित इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन कौंसिल को लेकर CS ने ली बैठक

जानते है कब कितनी हुई बारिश-

  • मानसून के 87 दिनों में से 55 दिन शहर में हुई बारिश
  • जुलाई माह में मानसून29 दिन रहा,और16 दिन बारिश हुई
  • अगस्त माह में, मानसून31 दिन रहा और26 दिन बारिश हुई
  • सितंबर माह में, मानसून31 दिन रहा, ओर13 दिन बारिश हुई
  • 30 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान है
Intro:स्पेशल स्टोरी:- सितंबर की बरसात ने तोड़ा 37 साल का रिकॉर्ड इस साल 309. 2 एमएम बारिश 1982 में बरसा था 175mm पानी
शहर के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी 24 घंटे में 5 एमएम हुई रिकॉर्ड
कोटा में इस साल सितंबर की बरसात में 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है अमूमन सितंबर के अंत में बरसात नहीं होती है लेकिन इस साल बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण ऊपरी हवा उनमें निम्न दबाव बनने व इसके मध्यप्रदेश व राजस्थान में सक्रियता के कारण लगातार पानी बरस रहा है।
Body:1 से 27 सितंबर रात 8:00 बजे तक 309 एमएम पानी बरस चुका है इससे पहले साल 1982 में सितंबर में करीब 175 एमएम बरसात दर्ज की गई थी इस साल 2000 के बाद के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सितंबर में बारिश का आंकड़ा मात्र एक बार ही डेढ़ सौ से अधिक पहुंचा है 2006 में 170 एमएम बरसात दर्ज की गई थी पूरे मानसून सीजन की बात की जाए तो अब तक 15 से 5 एमएम बारिश हो चुकी है जो कि औसत बरसात से 865 एमएम अधिक है उधर शनिवार को भी बरसात का दौर जारी रहा सुबह 9:00 बजे के करीब तेज बरसात हुई इसके बाद दिन से लेकर रुक रुक बरसात होती रही शहर का अधिकतम तापमान 29 पॉइंट 4 डिग्री व न्यूनतम 25 पॉइंट 2 डिग्री रहा
Conclusion:मानसून के 87 दिनों में से 55 दिन शहर को भिगोया बादलों ने
जुलाई माह में :मानसून29 दिन रहा,ओर16 दिन बरसात हुई।
अगस्त माह में, मानसून31 दिन रहा और26 दिन बरसात हुई।
सितंबर माह में, मानसून31 दिन रहा, ओर13 दिन बरसात हुई।
30 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.