कोटा. कोटा उत्तर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल ने भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. धारीवाल ने कहा कि गुंजल बदमाशों और गुंडों को साथ लेकर चलते हैं. साथ ही निजी बिजली कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को लेकर आए हैं. वहीं, कोटा दक्षिण सीट से प्रत्याशी संदीप शर्मा के नामांकन में शामिल हुए गुंजल ने धारीवाल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल झूठ बोल रहे हैं. वे जब नामांकन भरने आए थे, तब उनके साथ कई हिस्ट्रीशीटर चल रहे थे. इसके अलावा उन्होंने धारीवाल पर शहर के लोगों का अपमान करने का भी आरोप लगाया.
धारीवाल पर गुंजल का पलटवार : भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने आगे कहा कि लोकतंत्र में सरकार सुरक्षा की गारंटी होती है. हमारे शासन में सड़क पर झाड़ू लगाने वाला व्यक्ति भी आत्मविश्वास के साथ काम कर सकता था, लेकिन कांग्रेस राज में धारीवाल ने गुंडातंत्र को प्रश्रय दिया. किसी की दुकान और मकान को तोड़ देना या शोरूम को सीज कर देने की गुंडागर्दी मंत्री ने की है. छात्र राजनीति से लेकर अभी तक कोटा की जनता जानती है कि प्रहलाद गुंजल का कैरेक्टर क्या है.
इसे भी पढ़ें - भरतपुर में गिरधारी तिवारी निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, भाजपा का 'खेल' बिगाड़ सकते हैं कई बागी
निम्न स्तर का झूठ बोल रहे मिनिस्टर : प्रहलाद गुंजल ने आगे कहा कि धारीवाल तीन बार मंत्री रहे हैं, लेकिन केईडीएल के मामले में निम्न स्तर का झूठ बोल रहे हैं. एक एमएलए केईडीएल को लाने में कैसे समर्थ हो सकता है. जबकि 2012 में यूपीए शासित भारत सरकार में सरकार ने सभी स्टेट गवर्नमेंट को सर्कुलर जारी किया था. वितरण कंपनियां घाटे में हैं. साथ ही कहा गया कि चोरी और घाटा रोकने के लिए कंप्लायंस पूरी करनी होगी, वरन सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी ग्रांट बंद कर देगा. उन्होंने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल यूपीए सरकार के पाप को पूरे हिंदुस्तान के माथे पर मड़ रहे हैं. पिछली बार लोगों को पत्र भेज कर बिजली कंपनी हटाने की बात कही थी. अब चेहरा छुपाने की जगह नहीं मिलेगी.
इसे भी पढ़ें - इस दल ने जारी की प्रत्याशियों की मैराथन सूचियां, नामांकन की आखिरी तारीख से चंद घंटे पहले आए नाम
कांग्रेस में नहीं बची नैतिकता : प्रहलाद गुंजल ने शांति धारीवाल के टिकट को लेकर कहा कि कांग्रेस में कोई नैतिकता नहीं बची है. आरोप लगाते हुए कहा कि जिसको सोनिया गांधी ने सीईसी में नाम आते ही कहा था कि ये भ्रष्ट व्यक्ति है. हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफाई दी. वहीं, राहुल गांधी ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक-एक कांग्रेसी ने धारीवाल को राजस्थान का सबसे भ्रष्ट मंत्री बताया था. आलाकमान ने जिसके चेहरे को भ्रष्ट कह कर कालिख पोता, वो अचानक कैसे पाक साफ हो गया.