कोटा. कोटा में नया पासपोर्ट कार्यालय औद्योगिक क्षेत्र स्थित रोड नंबर 2 पर शुरू किया जाएगा. इसका लोकार्पण शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधर करेंगे. कार्यक्रम के बाद कॅरियर पाइंट ऑडिटोरियम में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कोटा से पासपोर्ट जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
वर्तमान में केवल पासपोर्ट सेवा केंद्र एमबीएस अस्पताल के सामने स्थित डाकघर में चलाया जा रहा था. इससे कोटा में पासपोर्ट आवेदन लिए जा रहे थे, लेकिन पूर्ण पासपोर्ट कार्यालय नहीं होने से पासपोर्ट जयपुर से जारी होते थे, जिसमें काफी समय लगता था. इसके अलावा यहां तत्काल पासपोर्ट बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध नहीं थी. विदेश मंत्रालय ने जयपुर के बाद कोटा में प्रदेश का दूसरा व देश के 37वां पासपोर्ट कार्यालय शुरू करने की स्वीकृति जारी कर दी थी.
पढ़ें: सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, अब पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर खुलेंगे मॉडल उप पंजीयक कार्यालय
15 जिले की आबादी को होगा फायदा: कोटा में पासपोर्ट कार्यालय शुरू होने के बाद 15 जिले के निवासियों को फायदा मिलेगा. इनमें बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा व नवगठित शाहपुरा, गंगापुर सिटी व सलूम्बर शामिल है. पहले यहां के नागरिकों को पासपोर्ट के लिए जयपुर या जोधपुर जाना पड़ता था, लेकिन कोटा की दूरी कम होने के कारण उन्हें धन और समय की बचत होगी. कोटा में ही तत्काल पासपोर्ट बनेंगे और साधारण पासपोर्ट जारी करने के समय कम लगेगा. कोटा में ही सीनियर और सक्षम अधिकारी मौजूद रहेंगे, इससे समस्याओं का तत्काल समाधान व पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया सरल और त्वरित होगी.