कोटा. जिले के सांगोद क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरी में गणित विषय के अध्यापक शिवराज मीणा के स्थानांतरण होने पर विद्यार्थियों में रोष व्याप्त (students boycotted classes on transfer of teacher) है. जिसके बाद बच्चों ने अध्यापक की पुन: नियुक्ति की मांग को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार किया.
विद्यार्थियों ने बताया कि रानीतिक षड्यंत्र के तहत अध्यापक शिवराज मीणा का ट्रांसफर किया गया है. बच्चों का कहना है कि जब तक अध्यापक शिवराज मीणा को वापस स्कूल में नहीं लगाया जाता. इसी प्रकार छात्र कक्षाओं का बहिष्कार जारी रखेंगे. बच्चों का कहना है कि अध्यापक मीणा के कार्यकाल के समय स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है. ऐसे में बच्चे अध्यापक को पुनः खजूरी स्कूल में लगाए जाने की मांग पर अड़े हैं. मांग नहीं माने जाने पर बच्चों की ओर से चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी गई है.
पढ़ें- एक स्कूल के सभी अध्यापकों का तबादला, टीचर ना होने से धरने पर बैठे बच्चे
जानकारी के अनुसार अध्यापक शिवराज मीणा गणित के 2 ग्रेड के टीचर हैं, वो खजूरी के सरकारी विद्यालय में एक से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों को पढ़ाते थे. ऐसे में उनका स्थानांतरण होने पर बच्चों में रोष व्याप्त है. बच्चों की ओर से कक्षाओं का बहिष्कार कर विद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है.