कोटा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी की मृत्यु से खाली पद पर शनिवार को जयपुर के आमेर से विधायक सतीश पूनिया को नियुक्ति किया गया. सतीश पूनिया के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही कोटा में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.
सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता दादाबाड़ी में एकत्रित हुए और इसके बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया. साथ ही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पूनिया को फोन कर बधाई भी दी है.
इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश विजय ने कहा कि पुनिया संगठन से जुड़े रहे हैं. पुनिया की पहचान एक कार्यकर्ता के रूप में बनी हुई है. उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाने से भाजपा संगठन को मजबूती मिलेगी. साथ ही विजय ने कहा कि पुनिया की नियुक्ति के बाद भाजपा का आम कार्यकर्ता खुश है और वह केंद्रीय नेतृत्व के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जता रहा है.
पढ़े: जयपुर: मोबाइल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश... 4 आरोपी गिरफ्तार, 27 मोबाइल बरामद
इसी के साथ भाजपा नेता विशाल जोशी ने कहा कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ हर जिले के कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं. प्रदेश में जल्द ही उपचुनाव, नगरीय निकाय और पंचायत राज के चुनाव है. इनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया की कार्य-कुशलता से भाजपा को बढ़त मिलेगी.