सांगोद (कोटा). कोविड 19 के नियमों की अवहेलना करने पर कनवास एसडीएम राजेश डागा लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इसके तहत उन्होंने ग्राम आंवा का निरीक्षण किया और मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों को जुर्माना लगाकर दंडित किया.
कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि कनवास तहसील के आंवा गांव में जाकर बिना मास्क के घूम रहे 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिनसे 2800 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई. साथ ही एक दुकानदार जो कि बिना मास्क पहने सामान बेच रहा था उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर भी एक व्यक्ति पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया. एसडीएम ने कुल 16 लोगों पर 3400 रुपए का जुर्माना लगाकर उन्हें दंडित किया.
यह भी पढ़ें. रिश्वत लेते पकड़े गए AEN के खिलाफ और भी परिवादी पहुंचे ACB, कहा- हमने भी दी है रिश्वत
कनवास एसडीएम राजेश डागा के नेतृत्व में टीम में कनवास नायब तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा, एसडीएम के कनष्ठि सहायक जयप्रकाश मीना, जितेंद्र वर्मा और तहसील के कनिष्ठ सहायक डिंपल वर्मा, विजय मीना, सुनील वर्मा कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे.
अब तक कनवास उपखंड प्रशासन कनवास की ओर से SDM ने कोरोना को लेकर जारी निर्देशों की अवहेलना करने पर 165 व्यक्तियों पर 26 हजार 300 रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है. साथ ही हिदायत दी गई है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कोटा जिले में गुरुवार को 94 नए केस दर्ज किए गए. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4566 हो गया है. वहीं अब तक कुल 66 मरीजों ने दम तोड़ा है. साथ ही जिले में 3070 लोग अब कोरोना को हरा चुके हैं.