सांगोद (कोटा). क्षेत्र के विधायक भरत सिंह ने आगामी 10 जून को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सलाहकार समिति की प्रस्तावित बैठक में सूचना भिजवाने के लिए एक पत्र लिखा है. जहां केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में सलाहकार समिति के सदस्य होने के नाते अफीम की खेती पूर्ण रूप से बंद करने का सुझाव दिया है.
पत्र में उन्होंने बताया कि अफीम की खेती होने से अवैध कारोबार बड़ी तेजी से पनपता जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग अवैध धंधा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बेरोजगारी के इस युग में असंख्य लोगों को इससे रोजगार मिल रहा है और लोग अपराध करते जा रहे हैं.
ऐसे में ये प्रधानमंत्री के स्वरोजगार योजना और कौशल विकास के संकल्प को अफीम का अवैध कारोबार पूरा करता है. पत्र में उन्होंने पुलिस, नारकोटिक्स और आबकारी सभी विभागों के लोगों पर शामिल होने का आरोप लगाया और बताया है कि इससे निष्ठा और ईमानदारी से काम करने वाला कर्मचारी काम कर पाना मुश्किल हो गया है.
पढ़ें- COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
उन्होंने लिखा है कि समय रहते ही भारत सरकार को उचित कदम उठाने की जरूरत है क्योकि अफीम से सम्भन्दित अपराध से युवा पीढ़ी का सत्यानाश कर रहे है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश और देश मे अफीम की खेती पूर्ण तरीके से बंद करने का सुझाव दिया है.