रामगंजमंडी (कोटा). जिले की चेचट पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के व्यक्ति से लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 11अगस्त को सुबह करीब 11 बजे थाना चेचट के डाकिया गांव में दो लोगों ने फाइनेंस कंपनी के एक व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में 12 अगस्त को एक अपराधी रमेश चंद को और दूसरे आरोपी बजंरग पुत्र बल्लू को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया.
जिनके पास से लूट के 60 हजार रुपए बरामद किए गए. चेचट थाना अधिकारी देशराज गुर्जर ने बताया कि 12 अगस्त को सरदार सिंह निवासी झालावाड़ ने रिपोर्ट दी कि वह समूह लोन की किस्त लेकर जा रहा था, तभी गांव के बाहर दो व्यक्तियों ने उससे करीब 70 से 80 हजार रुपए छीन लिए और उसे डरा कर भगा दिया.
पढ़ें- नागौर पुलिस ने प्रतिबंधित दवा की खेप पकड़ी, अनुमानित कीमत 39 लाख
जिसके बाद पुलिस ने लूट के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर पीड़ित के बताए हुए हुलिए के आधार और सूचनातंत्र के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले रमेश चंद को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 30 हजार रुपए बरामद किए गए. वहीं, घटना को अंजाम देने वाले दूसरे बदमाश बजंरग को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से भी 30 हजार की राशि बरामद की गई. फिलहाल, इस मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है.