रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र के मोड़क थाना सहरावदा बाईपास तेज रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित हो गई. इस दौरान बस का इंतजार कर रहे चार लोग घायल हो गए थे. बता दें कि घायलों में दो मिला महिला और दो बच्चे शामिल थे.
वहीं, सभी घायलों को उपचार के लिए झालावाड़ अस्पताल ले जाया गया था. जिसमें इलाज के दौरान एक महिला ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया था. इसके अलावा बच्चों को भी इलाज के लिए झालावाड़ से कोटा एमबीएस रेफर कर दिया गया था. इसके बाद इलाज के दौरान एक बच्चे ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया. जानकारी अनुसार कुछ साल पहले बच्चे के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल हुए शादी में आए थे. मोड़क थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि जालिम पूरा शादी में आए मध्यप्रदेश भानपुरा थाना इलाके के 4 लोग यात्री प्रतीक्षालय के यहां खड़े बस का इंतजार कर रहे थे.
पढ़ें: बांसवाड़ा: लॉटरी नहीं, नीलामी से आवंटित होंगी शराब की दुकानें, 23 से 27 फरवरी तक चलेगी नीलामी
वहीं, कोटा की ओर से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर चारों को कुचलती झाड़ियों में जा घुसी. जिसमें सभी घायलों को उपचार के लिए झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया था. जिसमें इलाज के दौरान काली बाई की मौत हो गई. इसके अलावा बालक देव उम्र 5 साल और पूजा प्रजापति की हालत गंभीर थी. जिसपर गुरुवार को बच्चे ने भी दम तोड़ दिया.