ETV Bharat / state

तेज रफ्तार डंपर ने ली व्यक्ति की जान, शव के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण - Accident on delhi mumbai expressway in kota

कोटा के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में डंपर की चपेट (Dumper took life in Kota) में आने से एक शख्स की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख धरना प्रदर्शन करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.

Dumper accident in Budhadeet of Kota
Dumper accident in Budhadeet of Kota
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 4:47 PM IST

कोटा. जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारतमाला प्रोजेक्ट (Road accident on Delhi Mumbai express way) निर्माण में लगे डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. चालक पर लापरवाही बरतने और तेज रफ्तार में डंपर चलाने का आरोप है. वहीं, घटना के बाद से ही आरोपी डंपर चालक फरार है. मामला मंगलवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट के आसपास का है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बूढ़ादीत थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बूढ़ादीत निवासी 57 वर्षीय धनराज मीणा के रूप में हुई है, जो हादसे के दौरान डेयरी से दूध लेकर घर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की चपेट (Dumper accident in Budhadeet of Kota) में आ गया. इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और शव को एक्सप्रेस-वे पर रख धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए बतौर मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें - अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग का खुलासा, एमपी के 3 आरोपी गिरफ्तार, 12 बोर बंदूक सहित चोरी का माल बरामद

साथ ही ग्रामीण इलाकों से तेज गति से निकलने वाले डंपरों पर रोक लगाने की भी मांग की है. मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता लोकेश बांवता व अन्य आक्रोशितों ने मृतक का शव नहीं उठाने दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय वाकया सामने न आए. पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रही है.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से यहां बन रहे आठ लेन एक्सप्रेस-वे से वे काफी परेशान हैं. उनके गांव से दिन-रात ओवरलोड डंपर निकलते हैं. जिससे रास्ते खराब हो गए हैं. आलम यह है कि उनके घरों में भी दरारें पड़ने लगी हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वो कई बार सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए अधिकारियों से अपील कर चुके हैं, लेकिन कोई उनकी समस्या पर ध्यान नहीं देता है.

कोटा. जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारतमाला प्रोजेक्ट (Road accident on Delhi Mumbai express way) निर्माण में लगे डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. चालक पर लापरवाही बरतने और तेज रफ्तार में डंपर चलाने का आरोप है. वहीं, घटना के बाद से ही आरोपी डंपर चालक फरार है. मामला मंगलवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट के आसपास का है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बूढ़ादीत थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बूढ़ादीत निवासी 57 वर्षीय धनराज मीणा के रूप में हुई है, जो हादसे के दौरान डेयरी से दूध लेकर घर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की चपेट (Dumper accident in Budhadeet of Kota) में आ गया. इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और शव को एक्सप्रेस-वे पर रख धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए बतौर मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें - अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग का खुलासा, एमपी के 3 आरोपी गिरफ्तार, 12 बोर बंदूक सहित चोरी का माल बरामद

साथ ही ग्रामीण इलाकों से तेज गति से निकलने वाले डंपरों पर रोक लगाने की भी मांग की है. मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता लोकेश बांवता व अन्य आक्रोशितों ने मृतक का शव नहीं उठाने दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय वाकया सामने न आए. पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रही है.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से यहां बन रहे आठ लेन एक्सप्रेस-वे से वे काफी परेशान हैं. उनके गांव से दिन-रात ओवरलोड डंपर निकलते हैं. जिससे रास्ते खराब हो गए हैं. आलम यह है कि उनके घरों में भी दरारें पड़ने लगी हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वो कई बार सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए अधिकारियों से अपील कर चुके हैं, लेकिन कोई उनकी समस्या पर ध्यान नहीं देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.