ETV Bharat / state

कोटा में अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, युवक की मौत, चार अन्य जख्मी - accident in rajasthan

Road Accident in Kota, कोटा में एक अनियंत्रित कार पलट कर नाली में जा गिरी. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए.

car fell into a drain in Kota
कोटा में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 8:45 AM IST

कोटा. बोरखेड़ा थाना इलाके में बुधवार देर रात को एक अनियंत्रित कार के पलटने का मामला सामने आया है. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए. घटना के दौरान कार पलटी खाते हुए नाली में गिर गई थी.

बोरखेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक दौलत राम ने बताया कि रात करीब 12 बजे कोरल पार्क से देवली अरब आने वाले सड़क मार्ग पर मीराबाई सामुदायिक भवन के नजदीक ये हादसा हुआ. कार काफी देर तक सड़क पर घिंसी भी थी. इससे माना जा रहा है कि कोरल पार्क की तरफ से देवली अरब की तरफ यह कार आ रही थी. तेज गति होने के चलते ही ये अनियंत्रित हुई और पलटी खाते हुए सड़क से सात-आठ फीट नीचे नाली में जाकर फंस गई. घटना के बाद देखते ही देखते स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने कार सवारों को वाहन से निकाला.

पढ़ें : Accident in Kota : NH 27 पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, बारां निवासी युवक की मौत, तीन गंभीर घायल

कार सवार युवकों में वाहन चालक कोटा निवासी भुवनेश शर्मा, पदमेश शर्मा, राजीव उपाध्याय, विनीत चौरसिया और ज्योति शामिल है. बोरखेड़ा थाने के एएसआई दौलत राम ने बताया कि मौके पर ही 35 वर्षीय पदमेश शर्मा पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा की मौत हो गई थी. मूलत: वो बारां जिले के किशनगंज थाना इलाके के गरड़ा गांव निवासी था. मृतक युवक पदमेश इमरजेंसी 108 एंबुलेंस में नर्सिंग के पद पर कार्यरत था. वहीं, इस घटना में विनीत चौरसिया के हाथ में फैक्चर आया है, जबकि अन्य लोगों को सामान्य चोट लगी है.

कोटा. बोरखेड़ा थाना इलाके में बुधवार देर रात को एक अनियंत्रित कार के पलटने का मामला सामने आया है. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए. घटना के दौरान कार पलटी खाते हुए नाली में गिर गई थी.

बोरखेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक दौलत राम ने बताया कि रात करीब 12 बजे कोरल पार्क से देवली अरब आने वाले सड़क मार्ग पर मीराबाई सामुदायिक भवन के नजदीक ये हादसा हुआ. कार काफी देर तक सड़क पर घिंसी भी थी. इससे माना जा रहा है कि कोरल पार्क की तरफ से देवली अरब की तरफ यह कार आ रही थी. तेज गति होने के चलते ही ये अनियंत्रित हुई और पलटी खाते हुए सड़क से सात-आठ फीट नीचे नाली में जाकर फंस गई. घटना के बाद देखते ही देखते स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने कार सवारों को वाहन से निकाला.

पढ़ें : Accident in Kota : NH 27 पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, बारां निवासी युवक की मौत, तीन गंभीर घायल

कार सवार युवकों में वाहन चालक कोटा निवासी भुवनेश शर्मा, पदमेश शर्मा, राजीव उपाध्याय, विनीत चौरसिया और ज्योति शामिल है. बोरखेड़ा थाने के एएसआई दौलत राम ने बताया कि मौके पर ही 35 वर्षीय पदमेश शर्मा पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा की मौत हो गई थी. मूलत: वो बारां जिले के किशनगंज थाना इलाके के गरड़ा गांव निवासी था. मृतक युवक पदमेश इमरजेंसी 108 एंबुलेंस में नर्सिंग के पद पर कार्यरत था. वहीं, इस घटना में विनीत चौरसिया के हाथ में फैक्चर आया है, जबकि अन्य लोगों को सामान्य चोट लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.