इटावा (कोटा). इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली पुलिस थाना क्षेत्र में बालूपा गांव के छुआरी धाम के पास शनिवार देर शाम को हुई तीन व्यक्तियों की निर्मम हत्या के मामले में खातोली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी एएसपी पारस जैन इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू पुत्र बद्रीलाल हो मोग्या को पार्वती नदी के जंगलों से गिरफ्तार किया है. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया, बालूपा के समीप स्थित छुआरी धाम के पास हुए इस ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कोटा: खातोली थाना इलाके में मिले 3 लोगों के शव, हत्या की आशंका
इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा अनुसार के घटनास्थल के समीप स्थित पार्वती के जंगल से आरोपी बालू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं हंसराज और विकास मोग्या की तलाश जारी है. अपनी बेटी की तलाश में आए श्योजीलाल, गोपाल और मुकेश नाम के व्यक्तियों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसमें इटावा, खातोली, अयाना, बूढ़ादित और सुल्तानपुर पुलिस की अहम भूमिका रही है.