कोटा. जिले में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया.वही सम्भाग स्तर का आयोजन उम्मेदसिंह स्टेडियम में हुआ. जंहा मुख्य अतिथि के रूप में आये यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने झंडा फहरा कर परेड की सलामी ली. उसके बाद अभया महिला विंग का पोस्टर का विमोचन कर और उसको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया गया.
स्वतंत्रता सेनानियों और सराहनीय कार्यों पर दिये प्रशस्ती पत्र
गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं को श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं विभिन सामाजिक कार्यों में ख्याति प्राप्त लोगों को प्रशस्ति पत्र दिए गए. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने शहर में हो रहे विकास कार्यों को लेकर चंबल रिवरफ्रंट, कई चौराहों पर अंडरपास और सीटी पार्क के बारे में बताया.
पढ़ें: जयपुर : CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स ने मनाया 71वां गणतंत्र दिवस, शहीदों को किया नमन
स्कूल छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
शहर के विभिन्न स्कूलों से आये सैकड़ों बच्चों ने स्टेडियम में देशभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी.इसमें मुख्य आकर्षण शिव बारात का रहा. सम्भाग स्तर के कार्यक्रम में जिले के अधिकारी-कर्मचारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.