कोटा. राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी शुक्रवार को कोटा दौरे पर आए हैं. उन्होंने हाड़ौती संभाग के कृषि व्यवसाय, प्रसंस्करण, निर्यात से जुडे एन्टरप्रिन्योर्स, किसान और तकनीकी विषेषज्ञों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. इसके पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रूट तय नहीं होने के सवाल पर कहा कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में राजस्थान के कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. साथ ही अन्य प्रदेशों से भी आएंगे और यात्रा पैदल चलेगी, जिसमें भारी संख्या में वाहन भी रूट में होंगे.
ऐसे में आम जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो और यात्रा भी ठीक तरह से निकले, इसके लिए (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) तैयारियां चल रही हैं. इसीलिए सब मिल बैठकर रूट को तय करने में जुटे हुए हैं. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री रामलाल जाट और प्रमोद जैन भाया राहुल गांधी के साथ जाकर बातचीत करके आए हैं. राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा सर्वाधिक 20 दिन से ज्यादा तक रहेगी. इसी हिसाब से हम तैयारी कर रहे हैं.
इसके अलावा मीडिया ने रामेश्वर डूडी से पूछा कि कांग्रेस के बड़े लीडर होने के साथ उनके तेवर काफी सख्त रहते थे, लेकिन हाल ही में उनके तेवर नरम हो गए हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि विरोधियों पर आज भी उनके तेवर वैसे ही हैं. आम जनता की समस्याओं के निदान के लिए भी तेवर सख्त हैं, लेकिन पार्टी को साथ लेने के लिए थोड़े नरम हुए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक और सांसद तक वह रह चुके हैं. यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष भी विधानसभा में रहे और विधानसभा में कम संख्या बल होते हुए भी भाजपा सरकार की उन्होंने ईंट से ईंट बजाई थी.
मीडिया ने पूछा कि कांग्रेस में दो अलग-अलग धड़ों व यात्रा का गुर्जर समाज विरोध कर रहा है. इस सवाल पर डूडी ने जवाब दिया कि यह सब विरोधियों की ही चाल है. कांग्रेस पार्टी एक परिवार है और सब मिलजुलकर पार्टी को जिताने में जुटे हुए हैं. यूरिया की कमी पर डूडी ने कहा कि (Congress Alleged Modi Government) केंद्र सरकार राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, इसीलिए कमी बनी हुई है. रामेश्वर डूडी ने कांग्रेस के इतिहास दोहराने या बनाने के सवाल पर कहा कि इस बार 2018 से ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी राजस्थान में लेकर आएगी.