कोटा. जिले के छप्पन भोग परिसर में बिरला और अग्रवाल परिवार की तरफ से 2 जनवरी से श्री राम कथा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कथावाचक प्रेमभूषण महाराज राम कथा का पाठ करेंगे. रामकथा से पहले सोमवार को कोटा शहर में कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अपनी पत्नी अमित बिरला, राजेंद्र अग्रवाल और अपर्णा अग्रवाल शामिल हुईं.
मुख्य यजमान के रूप में बिरला और अग्रवाल अपने सिर पर रामचरितमानस रखकर कलश यात्रा में शामिल हुए. सुबह करीब 11 बजे बैंड व गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा करीब 3 किलोमीटर तक अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरी. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. कलश यात्रा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से प्रारम्भ होकर बसंत विहार मेन रोड से वक्फ नगर होते हुए छप्पनभोग परिसर पहुंची. यात्रा के दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी राजस्थान के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला भी शामिल रहे.
पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने की ओम बिरला की तारीफ, कहा- तीसरी बार भी आपका तोड़ नहीं
स्पीकर बिरला कलश यात्रा में हुए शामिल: खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता पंकज मेहता का कहना है कि श्रीराम कथा महोत्सव कलश यात्रा के शुभ अवसर पर हजारों की तादाद में महिलाएं धार्मिक को उल्लास और उमंग के साथ निकली है. उनका स्वागत कर अपने आप को अभिभूत महसूस करते हैं. आज पूरा देश राम मंदिर के निर्माण के बाद राम मय हो गया है. उन्होंने कहा कि सदियों से देश के जन-जन की अपेक्षा थी कि अयोध्या में भगवान राम के जन्म भूमि पर भगवान राम का पावन पवित्र मंदिर बने और उसे सपने को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इस कलश यात्रा की शोभा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व विधायक संदीप शर्मा बढ़ा रहे थे. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं.