ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: राजपूत समाज ने दी चेतावनी, जनरल सीट से रिजर्व कैंडिडेट नहीं उतारें राजनीतिक पार्टियां - राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

कोटा में राजपूत समाज ने बैठक आयोजित कर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जनरल सीट से रिजर्व कैटेगरी के लोगों को टिकट देने का विरोध किया. उनकी मांग है कि जनरल सीट पर पार्टियां उसी उम्मीदवार को टिकट दें, जो सामान्य कैटेगिरी के हों.

Rajput Samaj warning to political parties
राजपूत समाज ने दी चेतावनी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 4:25 PM IST

कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लग गई है. भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची भी जल्द सामने होगी. कांग्रेस ने अब तक अपनी पहली सूची जारी नहीं की है. इस बीच राजपूत समाज ने हाड़ौती में जनरल सीट पर जनरल प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की है. समाज प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे पार्टियों के विरोध में उतर जाएंगे.

शुक्रवार को शहर में राजपूत समाज के लोगों ने बैठक आयोजित की. साथ ही विरोध दर्ज करवाया है कि राजनीतिक पार्टियां जनरल सीट से भी रिजर्व कैंडिडेट को चुनाव लड़वाती है, इसका नुकसान उनके समाज को हो रहा है. राजपूत समाज का कहना है कि कोटा जिले की पीपल्दा और झालावाड़ जिले की मनोहरथाना सीट से राजनीतिक दल रिजर्व कैंडिडेट को उतार देते हैं. यह जनरल कैटेगरी के लोगों के साथ अन्याय है. दोनों ही पार्टियों में राजपूत समाज के नेता हैं और जमीनी स्तर पर काम भी कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें टिकट मिलना चाहिए.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : सिंधी समाज ने भी दिखाई शक्ति, राजनीतिक दलों से टिकटों में मांगा 10 फीसदी कोटा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कोटा के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह सोलंकी ने कहा कि अगर दोनों ही पार्टियों ने जनरल सीट से रिजर्व कैंडिडेट को टिकट दिया है, तो वह विरोध में उतर जाएंगे. शिवराज सिंह छपावत ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों जातिगत समीकरणों को बुनने की जगह उचित व सही प्रत्याशियों को टिकट दे. इसका नुकसान प्रमुख राजनीतिक दलों को होगा. राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि सांगोद, पीपल्दा, हिंडोली और मनोहर थाना से उनके समाज के कैंडिडेट को टिकट मिलना चाहिए. जबकि पूरे राजस्थान में जहां 36 सीटों पर राजपूत चुनकर आ रहे थे, यह संख्या और कम होती जा रही है. राजपूत समाज से महज 20 से 25 एमएलए रह गए हैं.

कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लग गई है. भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची भी जल्द सामने होगी. कांग्रेस ने अब तक अपनी पहली सूची जारी नहीं की है. इस बीच राजपूत समाज ने हाड़ौती में जनरल सीट पर जनरल प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की है. समाज प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे पार्टियों के विरोध में उतर जाएंगे.

शुक्रवार को शहर में राजपूत समाज के लोगों ने बैठक आयोजित की. साथ ही विरोध दर्ज करवाया है कि राजनीतिक पार्टियां जनरल सीट से भी रिजर्व कैंडिडेट को चुनाव लड़वाती है, इसका नुकसान उनके समाज को हो रहा है. राजपूत समाज का कहना है कि कोटा जिले की पीपल्दा और झालावाड़ जिले की मनोहरथाना सीट से राजनीतिक दल रिजर्व कैंडिडेट को उतार देते हैं. यह जनरल कैटेगरी के लोगों के साथ अन्याय है. दोनों ही पार्टियों में राजपूत समाज के नेता हैं और जमीनी स्तर पर काम भी कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें टिकट मिलना चाहिए.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : सिंधी समाज ने भी दिखाई शक्ति, राजनीतिक दलों से टिकटों में मांगा 10 फीसदी कोटा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कोटा के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह सोलंकी ने कहा कि अगर दोनों ही पार्टियों ने जनरल सीट से रिजर्व कैंडिडेट को टिकट दिया है, तो वह विरोध में उतर जाएंगे. शिवराज सिंह छपावत ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों जातिगत समीकरणों को बुनने की जगह उचित व सही प्रत्याशियों को टिकट दे. इसका नुकसान प्रमुख राजनीतिक दलों को होगा. राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि सांगोद, पीपल्दा, हिंडोली और मनोहर थाना से उनके समाज के कैंडिडेट को टिकट मिलना चाहिए. जबकि पूरे राजस्थान में जहां 36 सीटों पर राजपूत चुनकर आ रहे थे, यह संख्या और कम होती जा रही है. राजपूत समाज से महज 20 से 25 एमएलए रह गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.